नालंदा: जिले के हिलसा में तीन छात्रा को एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बुरी तरह रौंद डाला. इस दुर्घटना में एक छात्रा ऋतू कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य 2 को पीएमसीएच भेजा गया है.
हादसे के बाद ग्रामीणों का गुस्सा इस कदर फूटा की उन्होंने हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग को जाम कर खूब हंगामा किया.
पूरा घटनाक्रम
दरअसल, ऋतू अपने दो दोस्तों के साथ सुबह स्कूल के लिए निकली थी. तभी अचानक तेज गति से आ रही ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद दिया. जिसमें ऋतू की मौत हो गई. घटना से परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सी इस कदर फूटा कि वे सड़क पर उतर आए. उन्होंने मुआवजे की मांग शुरु कर दी.
मशक्कत कर भीड़ पर पाया काबू
भीड़ को समझाने गई पुलिस को भी भीड़ ने खदेड़ दिया. यहां तक की डीएसपी से भी भीड़ ने हाथापाई की. आक्रोशित लोगों ने हिलसा थाने का भी घेराव कर हंगामा किया. भीड़ ने आगजनी भी की. अनियंत्रित भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा. जिससे कई ग्रामीण जख्मी हो गए. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. प्रशासन लगातार ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.