नालंदा: सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले में रेल पुलिस की संवेदनहीनता ऐसी है कि मानवता भी शर्मसार हो जाए. यह हकीकत, जिला मुख्यालय स्थित बिहार शरीफ रेल थाना पुलिस की है. जहां पिछले पांच दिन से एक अज्ञात लाश पड़ा है लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है.
लाश की बदबू से यात्री परेशान
बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन परिसर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पिछले 5 दिनों से पड़ा है. लेकिन रेल पुलिस प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जाग नहीं पा रही है. आलम यह है कि शव को चील और कौए नोच-नोच कर खा रहे हैं. बिजली तार के बंडल पर शव को यूं ही रखा पड़ा है. बगल से गुजरने वाले यात्री सड़ रही लाश की बदबू से परेशान हैं. लेकिन रेल पुलिस के नाक में शायद दूर्गंध नहीं जा पा रही, तभी तो शव का अभी तक अंतिम संसकार नहीं हो पाया है.
5 दिनों से छुट्टी पर हैं थानाध्यक्ष
रेल थाना में कार्यरत जामादार का कहना है कि थानाध्यक्ष साहब 5 दिनों से छुट्टी पर है. जबकि शव की पहचान भी नहीं हो पायी है. जिसके कारण लाश अभी तक रखा हुआ है. गौरतलब है कि हरनौत रेलवे लाइन के पास पांच दिन पूर्व एक व्यक्ति का शव मिला था. जिसके बाद लाश को रेल थाने में शिनाख्त के लिए लाया गया.