ETV Bharat / state

नालंदा में अलाव तापते दो वृद्ध महिलाएं झूलसी, दोनों की ईलाज के दौरान मौत - Woman dies while burning bonfire In Nalanda

Nalanda News: नालंदा में दो वृद्ध महिला की अलाव तापते हुए (Woman dies while burning bonfire In Nalanda) मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अलाव की चिंगारी से साड़ी में आग गई. जिसके बाद पूरे शरीर में आग पकड़ ली. जिसके बाद वृद्ध महिला पूरी तरह से झुलस गई. जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों वृद्धों की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

नूरसराय थाना क्षेत्र
नूरसराय थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:50 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अलाव से झुलसकर दो वृद्ध महिला की मौत (Two Old Woman Died From Fire In Nalanda) हो गई. नूरसराय थाना क्षेत्र के दो अलग गांवों में अलाव की आग से दो वृद्ध महिला झुलस गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जहां दोनों को लेकर जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें- रोहतास में SDM ने अलाव जलाने के दिये निर्देश, गरीबों में बांटे कंबल

अलाव सेंकते हुए दो वृद्ध महिला की मौत: पहली घटना जिले के मुजफ्फरपुर गांव की है. जहां स्व. चंदेश्वर साव की पत्नी कमला देवी ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सेंक रही थी. इसी दौरान आग से निकली चिंगारी से उनकी साड़ी जलने लगी. जिसके बाद परिजनों ने आग को जैसे- तैसे बुझाया और उन्हें इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना लेकर जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

वहीं, दूसरी घटना के अनुसार जिले के अंबानगर गांव में अलाव के चिंगारी से वृद्ध महिला शांति देवी (पति स्व. रामप्रीत यादव) की साड़ी में आग लग गई. जिसके बाद उनके बिस्तर पर भी आग लग गई. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके बाद परिजन वहां पहुंचे तब देखा कि वृद्ध महिला के कपड़े में आग फैल गई है. जिसे वहां मौजूद लोगों ने पानी की बौछार करने के बाद आग को काबू में किया.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: परिजनों ने आनन-फानन में महिला को कमरे से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इधर नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों मामलों की जानकारी मिलने के बाद हमलोगों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, दो बाइक समेत कई सामान जलकर राख

नालंदा: बिहार के नालंदा में अलाव से झुलसकर दो वृद्ध महिला की मौत (Two Old Woman Died From Fire In Nalanda) हो गई. नूरसराय थाना क्षेत्र के दो अलग गांवों में अलाव की आग से दो वृद्ध महिला झुलस गई. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. जहां दोनों को लेकर जाते समय बीच रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ अस्पताल भेज दिया है.

पढ़ें- रोहतास में SDM ने अलाव जलाने के दिये निर्देश, गरीबों में बांटे कंबल

अलाव सेंकते हुए दो वृद्ध महिला की मौत: पहली घटना जिले के मुजफ्फरपुर गांव की है. जहां स्व. चंदेश्वर साव की पत्नी कमला देवी ठंड से बचने के लिए अलाव जलाकर सेंक रही थी. इसी दौरान आग से निकली चिंगारी से उनकी साड़ी जलने लगी. जिसके बाद परिजनों ने आग को जैसे- तैसे बुझाया और उन्हें इलाज के लिए नूरसराय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना लेकर जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.

वहीं, दूसरी घटना के अनुसार जिले के अंबानगर गांव में अलाव के चिंगारी से वृद्ध महिला शांति देवी (पति स्व. रामप्रीत यादव) की साड़ी में आग लग गई. जिसके बाद उनके बिस्तर पर भी आग लग गई. जिसके बाद बुजुर्ग महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके बाद परिजन वहां पहुंचे तब देखा कि वृद्ध महिला के कपड़े में आग फैल गई है. जिसे वहां मौजूद लोगों ने पानी की बौछार करने के बाद आग को काबू में किया.

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत: परिजनों ने आनन-फानन में महिला को कमरे से बाहर निकाला और इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इधर नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि दोनों मामलों की जानकारी मिलने के बाद हमलोगों ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

पढ़ें-गैस सिलेंडर लीकेज से घर में लगी आग, दो बाइक समेत कई सामान जलकर राख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.