ETV Bharat / state

नालंदा में दो प्रत्यशियों ने लिया नाम वापस, 7 सीटों पर 144 उम्मीदवार - प्रत्यशियों ने लिया नाम वापस

नालंदा में नाम वापसी के अंतिम दिन दो प्रत्यशियों ने नाम वापस लिया. जिले के कुल 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.

nalanda
प्रत्यशियों ने लिया नाम वापस
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 6:09 PM IST

नालंदा: जिले में आगामी 3 नवंबर को द्वितीय चरण का मतदान होना है. जिले के सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया.

चुनाव मैदान में 144 प्रत्याशी
जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी वीणा सिन्हा और बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ अहसन ने अपना नामांकन का पर्चा वापस लिया. इसके साथ ही जिले के कुल 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.

नालंदा विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशी
निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से 19, बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से 23, राजगीर विधानसभा क्षेत्र से 22, इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से 17, हिलसा विधानसभा क्षेत्र से 19, नालंदा विधानसभा क्षेत्र से 20 और हरनौत विधानसभा क्षेत्र से कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.

22 अक्टूबर को चुनाव
डीएम ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में 16 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण सभी बूथों पर दो-दो बैलेट यूनिट लगाया जाएगा. वहीं विधान परिषद चुनाव नालंदा जिले में आगामी 22 अक्टूबर को होना है. शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव के लिए जिले में कुल 60 बूथ बनाए गए हैं.

बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बूथ पर पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में वोटर आई कार्ड के अलावा 9 प्रकार के पहचान पत्र को मान्य किया गया है.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में मतदाताओं को दाहिने हाथ के अंगूठे के बगल के उंगली में शिक्षक निर्वाचन के लिए दाहिने हाथ के मध्यमा में स्याही लगाया जाएगा.

नालंदा: जिले में आगामी 3 नवंबर को द्वितीय चरण का मतदान होना है. जिले के सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले मतदान को लेकर मंगलवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 2 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस लिया.

चुनाव मैदान में 144 प्रत्याशी
जिले के अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी वीणा सिन्हा और बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ अहसन ने अपना नामांकन का पर्चा वापस लिया. इसके साथ ही जिले के कुल 7 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 144 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.

नालंदा विधानसभा क्षेत्र से 20 प्रत्याशी
निर्वाचन पदाधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से 19, बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र से 23, राजगीर विधानसभा क्षेत्र से 22, इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से 17, हिलसा विधानसभा क्षेत्र से 19, नालंदा विधानसभा क्षेत्र से 20 और हरनौत विधानसभा क्षेत्र से कुल 24 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं.

22 अक्टूबर को चुनाव
डीएम ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्र में 16 से अधिक प्रत्याशी होने के कारण सभी बूथों पर दो-दो बैलेट यूनिट लगाया जाएगा. वहीं विधान परिषद चुनाव नालंदा जिले में आगामी 22 अक्टूबर को होना है. शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव के लिए जिले में कुल 60 बूथ बनाए गए हैं.

बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी बूथ पर पहली बार पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह चुनाव प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इस चुनाव में वोटर आई कार्ड के अलावा 9 प्रकार के पहचान पत्र को मान्य किया गया है.

स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए होने वाले चुनाव में मतदाताओं को दाहिने हाथ के अंगूठे के बगल के उंगली में शिक्षक निर्वाचन के लिए दाहिने हाथ के मध्यमा में स्याही लगाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.