नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र चूहरचक गांव के समीप शुक्रवार की रात एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक पर सवार तीनों युवकों को कुचल दिया. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस तीनों को अस्पताल ले गयी, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान सरमेरा के सदहा गांव निवासी राहुल कुमार (23), मुरारी कुमार (22) और रोहित कुमार (24) के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ेंः Nalanda Video Viral: नालंदा में वकील और सिपाही को बीच मारपीट का वीडियो वायरल, दोनों के बीच जमकर चले लात और घूसे
नालंदा में बाइक की पूजा कर लौट रहे 3 दोस्तों की मौत : स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सदहा गांव की ओर जा रहे थे. उसी दौरान ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद तीनों बाइक सवार कई फीट ऊंचा उछलकर सड़क पर गिर गए. मौके पर ही तीनों युवकों की जान चली गई. ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची. तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया. इस दौरान अफरातफरी मची रही.
राहुल ने खरीदी थी नई बाइक : जानकारी के मुताबिक राहुल ने एक नई बाइक खरीदी थी. नई बाइक की पूजा कराने के लिए शुक्रवार शाम राहुल अपने दोस्त मुरारी और रोहित के साथ जा रहा था. बाइक की पूजा के बाद तीनों दोस्त अपने गांव सदहा लौट रहे है. इसी दौरान दौरान बिहटा सरमेरा टू लेन के चुहरचक गांव के पास ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तीनों को पास के अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
मोबाइल पर आये फोन से हुई पहचान : पुलिस के लिए मृतक की पहचान करना मुश्किल हो रहा था. तभी एक मृतक के मोबाइल पर कॉल आया. जिसके बाद उसकी पहचान हो सकी. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों को हादसे की सूचना दी. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गयी.
''घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद एक युवक के घर से उसके मोबाइल पर फोन आया था. जिसके सभी की पहचान हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.'' - विवेक राज, थानाध्यक्ष, सरमेरा
बताया जाता है कि तीनों दोस्त राहुल, मुरारी और रोहित अपने घर में बड़े थे. तीनों दोस्तों में रोहित की शादी हो चुकी थी. उसके दो बच्चे हैं. राहुल मैकेनिक का काम करता था. मुरारी घर पर रहकर ही खेती करता था. जबकि रोहित मजदूरी का काम करता था.
''वो (राहुल) मैकेनिक का काम करता था. उसका गैराज है. उसने नई बाइक खरीदी थी. राहुल अपनी दोस्तों के साथ गाड़ी की पूजा के लिए गया था. लेकिन लौटते वक्त हादसा हो गया.'' - मृतक राहुल के परिजन