नालंदा: दुर्गा पूजा और रामनवमी को लेकर जिले में सुबह से ही मंदिरों और पूजा पंडालों में भक्तों का जमावड़ा लगा हुआ है. सुबह से ही श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने मंदिरों में पहुंच रहे हैं.
शहर के धनेश्वर घाट, सोहसराय, भरावपर सहित अन्य मंदिरों में सैकड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं. त्योहार में लोगों की भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां की गई हैं. हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है.
महिलाओं में दिख रहा ज्यादा उत्साह
बता दें कि शुक्रवार को मां दुर्गा मंदिरों के कपाट खुलते ही पंडाल में भक्तों की भीड़ जुटने लगी जो शनिवार को भी जारी रहा. खासकर महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.