नालंदा: बिहार के नालंदा में छात्रा का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद हुआ है. लहेरी थाना क्षेत्र स्थित पटेल नगर तालाब के पास किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करने वाली छात्रा का शव मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने लड़की के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है. साथ ही घटना की जानकारी लेकर जांच पड़ताल में जुटी है. जबकि इस मामले का अभी तक कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं हो सका है.
Gopalganj News: गंडक नदी किनारे बालू में दफन मिला युवती का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
छात्रा का शव बरामद: मृतक छात्रा की बहन ने बताया कि यहां ढाई तीन साल से किराए के मकान में रहकर जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रही थी. वह साइकोलॉजी से स्नातक पास कर चुकी थी. जबकि उसके पिता बिंदेश्वर प्रसाद गांव में रहकर खेती गृहस्थी करते हैं. मृतक लड़की अपने दो बहनों में सबसे छोटी थी. उसका एक भाई भी है. जानकारी के मुताबिक लड़की का घर सिलाव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में है. बड़ी बहन ने बताया कि एक सप्ताह तक हम उसके साथ ही थे. सबकुछ सही था. कल शाम में उसके साथ शॉपिंग भी किए थे. उसके बाद बताया कि कल गांव चले गए थे. वहां से फोन किए तब कॉल रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद वापस आकर देखे तो रूम बंद था. सूचना देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर से लड़की के शव को बरामद किया.
पुलिस की जांच पड़ताल जारी: लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के अनुसार पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी है. प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या की ओर प्रतीत होता है. जबकि जबतक पुष्टि नहीं हो जाती. तब तक कुछ भी कह पाना सही नहीं है. वह लड़की शहर में जिस मकान में किराए पर रहती थी. वह मकान दिल्ली में पदस्थापित आर्मी जवान राकेश रंजन का घर बताया जाता है.
"यहां ढाई तीन साल से किराए के मकान में रहकर जनरल कंपटीशन की तैयारी कर रही थी. वह साइकोलॉजी से स्नातक पास कर चुकी थी. एक सप्ताह तक हम उसके साथ ही थे. सबकुछ सही था. कल शाम में उसके साथ शॉपिंग भी किए थे. कल गांव चले गए थे. वहां से फोन किए तब कॉल रिसीव नहीं हुआ. जिसके बाद वापस आकर देखे तो रूम बंद था"- बड़ी बहन