नालंदा: दीपनगर थाना इलाके के लखरावां गांव में गुरुवार की रात बदमाशों ने आईसीआईसीआई कर्मचारी के घर पर जमकर रोड़ेबाजी की. पीड़ित परिवार ने इस मामले में पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाई है.
बैंक कर्मचारी से रंगदारी की मांग
आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस के प्रबंधक रंजीत कुमार चौधरी अपनी शाखा बिहार शरीफ से गांव लौटे थे. इसी दौरान वार्ड सदस्य रंजीत उर्फ टुन्नी महतो ने उनसे रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान मारने की धमकी भी दी. उसके बाद अपने 25-30 समर्थकों के साथ उनके घर पर हमला बोल दिया और जमकर पथराव किया. हमलावरों ने बैंक प्रबंधक को जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज भी किया.
FIR दर्ज कराने के आरोप में हमला
रंजीत कुमार चौधरी ने बताया कि कुछ दिन पहले इस इलाके में दलित परिवारों के साथ इनलोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया था. इन लोगों का आरोप था कि मैंने उनका सहयोग कर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसी के प्रतिशोध में इस घटना को अंजाम दिया गया है.