नालंदा: कोरोना वायरस को लेकर किए गए लॉक डाउन के कारण गरीबों के समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है. पिछले 5 दिनों से रोज खाने कमाने वाले लोगों के सामने अपना और अपने परिवार का पेट भरना मुश्किल हो रहा है. वैसे में सरकार के साथ-साथ सामाजिक और राजनीतिक संगठन के लोग आगे आए हैं और गरीबों के बीच भोजन बांट रहे हैं.
बिहार शरीफ के अलीनगर मोहल्ले में लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव छोटे लाल यादव की ओर से गरीबों के बीच भोजन वितरण शुरू किया गया है. वे अपने पैसे से प्रतिदिन खाना बनवा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के खाना बंटवा रहे हैं. उनका कहना है कि प्रत्येक दिन 600 लोगों के बीच खाना का वितरण किया जा रहा है. हर दिन अलग-अलग खाना का बनाया जाता है. जिसमें कभी दाल-चावल, पूरी-सब्जी, खिचड़ी आदि शामिल है. प्रदेश महासचिव ने आगे कहा कि उनका ये अभियान तब तक चलेगा जब तक लॉग डाउन लगा रहेगा.
गरीबों की मदद में बजरंग दल
इसी प्रकार बजरंग दल के कार्यकर्ता के भी लोगों के घर-घर जाकर खाना पहुंचाने मं लगे हैं. बजरंग दल के संयोजक गौरव कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के खिलाफ हम लोग लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में हमारी जीत जरूर होगी. उन्होंने आगे कहा कि गरीबों के बीच जब तक हो सकेगा मदद पहुंचाने का काम किया जाएगा. मालूम हो कि बिहार में कोरोना वायरस से 11 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें एक की मौत ह गई है.