नालंदा: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी का विरोध पूरे देश में हो रहा है. तो वहीं इसका असर नालंदा जिले में भी देखने को मिल रहा है. एनआरसी के विरोध में मंगलवार को अंजुमन मुफीदुल इस्लाम की ओर से बिहारशरीफ में मौन जुलूस का आयोजन किया गया. जुलूस के लिए बिहारशरीफ के मौदान में भारी संख्या में लोग जुट गए.
जुलूस को लेकर नहीं दी गई अनुमति
बता दें कि यह जुलूस मेला मैदान से होते हुए जिला समाहरणालय पहुंचेगा. जहां अंजुमन मुफीदुल इस्लाम जिलाधिकारी से मिलेंगे और उनको अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपेगे. हालांकि जुलूस को लेकर किसी प्रकार की प्रशासनिक अनुमति नहीं दी गई. अनुमंडल अधिकारी की तरफ से किसी भी तरह के प्रदर्शन होने पर रोक लगा दी गई.
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
बिहारशरीफ के मेला मैदान में हजारों की संख्या में लोग मौन जुलूस के लिए एकत्रित हुए. वहीं, प्रदर्शन को देखते हुए बिहारशरीफ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. जिले के पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार खुद मौन जुलूस की मॉनिटरिंग कर रहे थे. ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके.