ETV Bharat / state

नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 3 की मौत, एक की गोली मारकर हत्या - Student commits suicide in Nalanda

नालंदा में जमीन विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Shot Dead In Land Dispute In Nalanda) कर दी गई है. घटना हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की है. इसके अलावा दो अन्य घटनाएं हुई हैं, जो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से संबंधित हैं. जहां एक ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. जबकि एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

shot dead in land dispute in Nalanda
shot dead in land dispute in Nalanda
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 5:41 PM IST

नालंदा: बिहार में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आ रहा है. जहां जमीन विवाद और सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक छात्र की आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें - पूर्णियाः भूमि विवाद में रिश्तेदारों ने की बच्चे की हत्या, नदी से बरामद हुआ शव

देखें वीडियो

जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या: पहली घटना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की है. जहां जमीन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हो गए है. जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय बहादुर प्रसाद के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गोली मारने वाला रिश्तेदार है और साढ़े तीन एकड़ जमीन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि आरोपी अबतक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

मृतक के बेटे ने कही यह बात: घटना के संबंध में मृतक बहादुर प्रसाद के पुत्र ने बताया कि घर में संपत्ति बंटवारे को लेकर बहादुर प्रसाद और चंद्रदीप प्रसाद के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद लगातार बहादुर प्रसाद के द्वारा बटवारा करने की बात कही जा रही थी. इसी लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद बहादुर प्रसाद के द्वारा मुकदमा किया गया. इसी मुकदमे के खिलाफ बहादुर प्रसाद के घर जमकर गोलीबारी और मारपीट की. इसी क्रम में बहादुर प्रसाद को दबंगों ने सीने में गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत: दूसरी घटना नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गौरैया बिगहा गांव के पास की है. यहां ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत (Death In Road Accident In Nalanda) गई. इस घटना के बाद मौके से ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुसिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र बरही बिगहा गांव निवासी मदन महतो और नरेश कुमार के रूप में हुई हैं.

छात्र ने की आत्महत्या: तीसरी घटना नालंदा के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र कल्याणपुर मोहल्ले की है. यहां पटना से आकर किराए में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली (Student Commits Suicide In Nalanda). घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान पटना जिले के सालीमपुर निवासी उमेश यादव के रूप हुई है. परिजनों के मुताबिक, नालंदा के पचौरी गांव में मृतक का ननिहाल है. इसी कारण से पटना से नालंंदा पढ़ेने के लिए आया था. लेकिन छात्र की आत्महत्या के बाद से कई सावल खड़े होने लगे. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - महिला की गला रेतकर हत्या मामले का 12 घंटे में खुलासा, अवैध संबंध के शक में पति ने मार डाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार में अपराध का ग्राफ (Bihar Crime Graph) लगातार बढ़ रहा है. बदमाश सरेआम आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसे लेकर कानून व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. विपक्ष भी बिहार के लॉ एंड ऑर्डर (Bihar Law And Order) को लेकर सरकार पर हमलावर है. ताजा मामला बिहार के नालंदा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से आ रहा है. जहां जमीन विवाद और सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक छात्र की आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है.

यह भी पढ़ें - पूर्णियाः भूमि विवाद में रिश्तेदारों ने की बच्चे की हत्या, नदी से बरामद हुआ शव

देखें वीडियो

जमीन विवाद में गोली मारकर हत्या: पहली घटना नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव की है. जहां जमीन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. जबकि तीन अन्य लोग जख्मी हो गए है. जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृतक की पहचान 50 वर्षीय बहादुर प्रसाद के रूप में हुई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गोली मारने वाला रिश्तेदार है और साढ़े तीन एकड़ जमीन के विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि आरोपी अबतक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

मृतक के बेटे ने कही यह बात: घटना के संबंध में मृतक बहादुर प्रसाद के पुत्र ने बताया कि घर में संपत्ति बंटवारे को लेकर बहादुर प्रसाद और चंद्रदीप प्रसाद के बीच विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद लगातार बहादुर प्रसाद के द्वारा बटवारा करने की बात कही जा रही थी. इसी लेकर कहासुनी हुई जिसके बाद बहादुर प्रसाद के द्वारा मुकदमा किया गया. इसी मुकदमे के खिलाफ बहादुर प्रसाद के घर जमकर गोलीबारी और मारपीट की. इसी क्रम में बहादुर प्रसाद को दबंगों ने सीने में गोली मार दी. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत: दूसरी घटना नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र के गौरैया बिगहा गांव के पास की है. यहां ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर में दो चचेरे भाइयों की मौत (Death In Road Accident In Nalanda) गई. इस घटना के बाद मौके से ट्रक चालक वाहन लेकर फरार होने में सफल रहा. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुसिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा सदर अस्पताल भेज मामले की तफ्तीश में जुट गई. मृतक की पहचान चिकसौरा थाना क्षेत्र बरही बिगहा गांव निवासी मदन महतो और नरेश कुमार के रूप में हुई हैं.

छात्र ने की आत्महत्या: तीसरी घटना नालंदा के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र कल्याणपुर मोहल्ले की है. यहां पटना से आकर किराए में रहकर पढ़ाई कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली (Student Commits Suicide In Nalanda). घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मृतक की पहचान पटना जिले के सालीमपुर निवासी उमेश यादव के रूप हुई है. परिजनों के मुताबिक, नालंदा के पचौरी गांव में मृतक का ननिहाल है. इसी कारण से पटना से नालंंदा पढ़ेने के लिए आया था. लेकिन छात्र की आत्महत्या के बाद से कई सावल खड़े होने लगे. हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें - महिला की गला रेतकर हत्या मामले का 12 घंटे में खुलासा, अवैध संबंध के शक में पति ने मार डाला

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.