नालंदा: जिले के बिहारशरीफ में सदर अस्पताल के डॉक्टरों का हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा. सैकड़ों मरीज बिना इलाज कराये वापस लौट रहे हैं. दरअसल पिछले दिनों अस्पताल में अस्थावां जदयू विधायक और डाक्टरों के बीच विवाद हुआ था. जिसके बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गये थे. जिसका खामियाजा प्रत्यक्ष तौर पर मरीजों को भुगतना पर रहा है.
एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप
डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. हालांकि,अस्पताल में इमरजेंसी सेवाएं जारी है. इस मामले में विधायक और डाक्टर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. एक ओर जहां डाक्टरों का आरोप है कि विधायक ने सिविल सर्जन और डाक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया. वहीं, दूसरी तरफ विधायक का कहना है कि हमने किसी के साथ बदसलूकी नहीं की है. अपनी गलती को छुपाने के लिए डॉक्टर जान-बूझकर बखेड़ा खड़ा कर रहा है.
माफी मांगे विधायक- अस्पताल उपाधीक्षक
इस मामले पर अस्पताल उपाधीक्षक का कहना है कि अस्थावां जदयू विधायक डॉ.जितेंद्र कुमार ने सिविल सर्जन और डॉक्टर पवन कुमार के साथ बदसूलकी की है. इसलिए विधायक डॉक्टरों से माफी मांगे नहीं तो हड़ताल जारी रहेगी.
क्या था मामला
दरअसल, शनिवार को सारे थाना क्षेत्र के बड़ेपुर गांव निवासी जदयू कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार उर्फ सिकन्दर की संदेहास्पद स्थिति मौत हो गई थी. मौत की सूचना मिलते ही नालंदा सांसद कौशलेंद्र कुमार, अस्थावां जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र समेत कई जदयू और बीजेपी नेता सदर अस्पताल जा पहुंचे. इसी बीच पोस्टमॉर्टम में हो रही देरी और रिपोर्ट के बारे में डॉक्टरों के कुछ न बोलने पर अस्थावां जदयू विधायक डॉ जितेंद्र का पारा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने डॉक्टरों को खरी-खोटी सुना दी. जिसके बाद डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे.