ETV Bharat / state

नालंदा: रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंपा गया थाईलैंड के शोद्यार्थी का शव - फ्रा चमनन फॉल मौंग

बता दें कि 20 मई को नव नालंदा महाविहार स्थित शांत रक्षित छात्रावास में पीएचडी कर रहे थाईलैंड के छात्र की मौत हो गई थी. वहीं आज छात्र के शव को रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंपा दिया गया है.

छात्र की मौत
छात्र की मौत
author img

By

Published : May 21, 2021, 7:20 PM IST

नालंदा: महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र विभाग में पीएचडी कर रहे थाईलैंड के एक 71 वर्षीय फ्रा चमनन फॉल मौंग छात्र की मौत हो गई थी. बता दें कि छात्र की मौत नव नालंदा महाविहार स्थित शांत रक्षित छात्रावास में हुई थी. इस मामले को लेकर आज एसपी के आदेश पर छात्र के शव को रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंपा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: अररिया: लॉ की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों से भरी कार पलटी, 1 की मौत , 3 घायल

थाने को दी गई सूचना
नव नालंदा महाविहार के रजिस्टार के माध्यम से इसकी सूचना नालंदा थाने को दी गई है. सूचना मिलने के बाद नालंदा के थानाध्यक्ष शशिरंजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शव को थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज: करंट लगने से एक छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

3 वर्षों से ग्रहण कर रहे थे शिक्षा
नव नालंदा महाविहार शांत रक्षित छात्रावास अधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक डॉ विश्वजीत ने बताया कि यह पिछले 3 वर्षों से नव नालंदा महाविहार में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. वे शांतिप्रिय और धर्म के प्रति समर्पित बौद्ध भिक्षु थे. इनके निधन पर महापरिवार शोकाकुल है. इनका अंतिम संस्कार राजगीर के जरा देवी मंदिर के समीप श्मशान में बौद्ध रीति के अनुसार किया जा रहा है. इनके निधन पर नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की गयी है.

नालंदा: महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में दर्शन शास्त्र विभाग में पीएचडी कर रहे थाईलैंड के एक 71 वर्षीय फ्रा चमनन फॉल मौंग छात्र की मौत हो गई थी. बता दें कि छात्र की मौत नव नालंदा महाविहार स्थित शांत रक्षित छात्रावास में हुई थी. इस मामले को लेकर आज एसपी के आदेश पर छात्र के शव को रॉयल थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंपा दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: अररिया: लॉ की परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों से भरी कार पलटी, 1 की मौत , 3 घायल

थाने को दी गई सूचना
नव नालंदा महाविहार के रजिस्टार के माध्यम से इसकी सूचना नालंदा थाने को दी गई है. सूचना मिलने के बाद नालंदा के थानाध्यक्ष शशिरंजन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां कागजी प्रक्रिया पूरा होने के बाद एसपी के निर्देश पर थानाध्यक्ष की मौजूदगी में शव को थाई काउंसलेट जनरल कोलकाता के प्रतिनिधि को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज: करंट लगने से एक छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

3 वर्षों से ग्रहण कर रहे थे शिक्षा
नव नालंदा महाविहार शांत रक्षित छात्रावास अधीक्षक और परीक्षा नियंत्रक डॉ विश्वजीत ने बताया कि यह पिछले 3 वर्षों से नव नालंदा महाविहार में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे. वे शांतिप्रिय और धर्म के प्रति समर्पित बौद्ध भिक्षु थे. इनके निधन पर महापरिवार शोकाकुल है. इनका अंतिम संस्कार राजगीर के जरा देवी मंदिर के समीप श्मशान में बौद्ध रीति के अनुसार किया जा रहा है. इनके निधन पर नव नालंदा महाविहार डीम्ड यूनिवर्सिटी में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए भगवान से कामना की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.