नालंदा: बिहार के नालंदा के एक परीक्षा केंद्र से छात्रों और अभिभावकों के हंगामे की खबरें सामने आई है. इस दौरान रोड़ेबाजी की घटना को भी अंजाम दिया गया है. जिससे इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. केएसटी कॉलेज नालंदा में परीक्षा के दौरान लेट से पहुंचने वाले परीक्षार्थी के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी जिसके बाद परीक्षार्थी और उनके अभिभावक उग्र हो गए हैं और कॉलेज गेट के पास हंगामा करना शुरू कर दिया है.
पढें- Intermediate exam 2023: परीक्षा से 10 मिनट पहले तक प्रवेश कर पाएंगे परीक्षार्थी, हेल्पलाइन नंबर जारी
नालंदा में इंटर परीक्षा के दौरान हंगामा: इस दौरान राहगीरों को भी उग्र लोगों ने अपना निशाना बनाया और एक वकील के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उग्र लोगों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया.
"परीक्षार्थियों के लिए समय निर्धारित की गई थी. कुछ बच्चे समय पर नहीं पहुंच पाए और हंगामा करने लगे. वकील के साथ भी मारपीट की गई है. फिलहाल शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न करायी जा रही है."- शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी
जमकर हुआ हंगामा और पथराव: आज से इंटर की परीक्षा है और परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था. मगर निर्धारित समय पर छात्र नहीं पहुंचे थे जिसके कारण उनके प्रवेश पर रोक लगाया गया था. यही कारण है कि छात्राओं के अभिभावक उग्र होकर हंगामा करने लगे. कई लड़कियां कॉलेज गेट पर चढ़कर अंदर प्रवेश करने की कोशिश करती भी नजर आईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी: इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर इस बार पूरे राज्य भर में 1464 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 13 लाख 18227 विद्यार्थी, जिसमें 636432 छात्राएं एवं 682795 छात्र सम्मिलित हो रहे हैं. पहली बार बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को यूनिक आईडी दिया गया है. यह निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के दौरान एक बेंच पर सिर्फ दो परीक्षार्थी को बैठना है.
केंद्र में 10 मिनट पहले है पहुंचना: इंटर की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. प्रथम पाली सुबह 9:30 से 12:45 व द्वितीय पाली 01:45 से लेकर 5:00 बजे शाम तक. परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड की ओर से कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.