ETV Bharat / state

नालंदा में हथियार बंद बदमाशों ने शिक्षक के घर में घुस कर की डकैती, नकदी समेत चार लाख के जेवरात लूटे

नालंदा में डकैती (Robbery In Nalanda) हुई है. दीपनगर थाना क्षेत्र में छह से सात की संख्यां में हथियार बंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने परिजनों के साथ मारपीट किया. जिसमें दो लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलि मामले की जांच में जुट गई है. पढे़ं पूरी खबर.

नालंदा में हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती
नालंदा में हथियार बंद नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर की डकैती
author img

By

Published : Mar 1, 2022, 11:09 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराध (Crime In Nalanda) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. बदमाश बेखौफ होकर आए दिन चोरी, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दीपनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती, महिला के साथ मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात

थाना क्षेत्र के काशिमचक गांव में बीती शाम सात की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने एक शिक्षक के घर में डकैती (Robbery In Teacher House In Nalanda) की घटना को अंजाम दिया है. वहीं परिवार के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी किया. गृह स्वामी के बेटे ने बताया कि बीती शाम करीब आठ बजे सात की संख्या में बदमाश नकाब पहनकर उनके घर मे घुस आए और 50 हजार नगद और 4 लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गये.

पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 8 बजे घर के बाहर बच्चे चापाकल पर पानी भर रहे थे. तभी खेत की तरफ से कुछ नकाबपोश पहुंचे. बदमाशों ने घर के सदस्यों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. पीड़ित ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट किया. जिससे वे दोनों घायल हो गये.

इस दौरान बदमासों ने घर के कमरों में रखे 4 लाख के जेवरात और 50 हजार नगदी लूट कर फरार हो गए. जब परिवार के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने दशहत फैलाने के उद्देश्य से 2 राउंड फायरिंग भी की, ताकि घर के सदस्य उनका पीछा न करें. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. इस मामले में थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस रात में घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें-पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराध (Crime In Nalanda) की घटनाएं इन दिनों लगातार हो रही है. बदमाश बेखौफ होकर आए दिन चोरी, लूट और छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में दीपनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर से डकैती की घटना को अंजाम दिया है.

ये भी पढ़ें-जहानाबाद में घर में घुसकर दिनदहाड़े डकैती, महिला के साथ मारपीट कर लूटे लाखों के जेवरात

थाना क्षेत्र के काशिमचक गांव में बीती शाम सात की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने एक शिक्षक के घर में डकैती (Robbery In Teacher House In Nalanda) की घटना को अंजाम दिया है. वहीं परिवार के सदस्यों ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी किया. गृह स्वामी के बेटे ने बताया कि बीती शाम करीब आठ बजे सात की संख्या में बदमाश नकाब पहनकर उनके घर मे घुस आए और 50 हजार नगद और 4 लाख के जेवरात लूट कर फरार हो गये.

पीड़ित प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 8 बजे घर के बाहर बच्चे चापाकल पर पानी भर रहे थे. तभी खेत की तरफ से कुछ नकाबपोश पहुंचे. बदमाशों ने घर के सदस्यों को पिस्टल की नोक पर बंधक बना लिया और एक कमरे में बंद कर दिया. पीड़ित ने बताया कि उनके और उनकी पत्नी के विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट किया. जिससे वे दोनों घायल हो गये.

इस दौरान बदमासों ने घर के कमरों में रखे 4 लाख के जेवरात और 50 हजार नगदी लूट कर फरार हो गए. जब परिवार के लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाशों ने दशहत फैलाने के उद्देश्य से 2 राउंड फायरिंग भी की, ताकि घर के सदस्य उनका पीछा न करें. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी है. इस मामले में थानाध्यक्ष मो. मुस्ताक ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस रात में घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें-पटना में टिंबर कैंपस में भीषण डकैती, लाखों नकद के साथ एल्युमीनियम वायर भी उठा ले गए हथियारबंद बदमाश

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.