नालंदा: जिले में भी राजद के सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई. इस दौरान हिल्सा विधानसभा क्षेत्र के परवलपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि अगस्त क्रांति के मौके पर सभी प्रखंडो में पार्टी के साथ सदस्यता अभियान चलाया गया है. यह सदस्यता अभियान गांव- गांव और घर-घर तक चलेगा. सदस्यता अभियान का महज एक ही लक्ष्य है, कि आगामी विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर पर पार्टी में सक्रिय सदस्यता बनी रहे.
बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत बनाना
मनोज यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तरीय संगठन को मजबूत बनाना है. जिससे ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य हमारी पार्टी का हिस्सा बनें, और हर एक बूथ पर कम से कम 5 से 6 एक्टिव सदस्य तैयार किए जाएं. ताकि 2020 विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करें और तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बना सकें.
अधिकारियों की रही मौजूदगी
सदस्यता अभियान के मौके पर मनोज यादव, प्रधान महासचिव शशि शेखर सिंह, मजदूर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामबली यादव, युवा राजद प्रखण्ड अध्यक्ष अजय यादव, राजद नेता उदय यादव, समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.