नालंदा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने अभी से कमर कस ली है. इसी क्रम में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. जिसमें प्रखंड के सभी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया.
राजद की राजमंती देवी ने कहा कि आज पूरे प्रदेश की हालत भयावह हो गई है. बिहार में आए दिन भ्रष्टाचार, हत्या और दुष्कर्म हो रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. जिला प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा दिलाने में पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है.
'विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेगा आरजेडी'
आरजेडी नेता राजमंती देवी ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी विकास, शिक्षा, भ्रष्टाचार, अपराध, बाढ़ समेत कई मुद्दों को लेकर चुनाव में उतरेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार राजद में शामिल महिला कार्यकर्ताओ ने नालंदा में नीतीश कुमार की कार्यशैली से दुखी होकर तख्ता पलटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.