नालंदा: बिहारशरीफ के टाउन हॉल में ठठेरा समाज की ओर से मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संगठन और राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि ठठेरा समाज को भी राजनीति में भागीदारी मिलेगी. समाज के ऐसे व्यक्ति जिनमें नेतृत्व क्षमता होगी उन्हें समय आने पर अवश्य राजनीति में भागीदारी मिलेगी.
'जिनका जो हक है, वह जरूर मिलेगा'
ठठेरा समाज को अत्यंत पिछड़ा वर्ग में शामिल करने के उठ रहे सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि जो भी समाज अत्यंत पिछड़ा वर्ग या पिछड़ा वर्ग में शामिल होना चाहता है, उसे आयोग में आवेदन देना होता है. जहां उसकी पूरी स्टडी होती है. उसके बाद आयोग की ओर से सरकार के पास एक रिपोर्ट भेजी जाती है. रिपोर्ट के आधार पर सरकार उस पर निर्णय लेती है. उन्होंने कहा कि जिनका जो हक है, वह जरूर मिलेगा.
चांदी का कलश किया गया भेंट
कार्यक्रम के दौरान आरसीपी सिंह ने कहा कि जो समाज की समस्या है, उसे दूर करने का काम बिहार की सरकार कर रही है. ठठेरा समाज भी अन्य समाज के साथ मिलकर बिहार के विकास में योगदान दे. सरकार उनके विकास के लिए भी काम कर रही है. इस मौके पर ठठेरा समाज की ओर से सांसद आरसीपी सिंह को चांदी का कलश भेंट किया गया.