नवादा: बिहार का नवादा जिला अब झारखंड के जामताड़ा का रूप ले चुका है. जिले में प्रतिदिन साइबर ठगी (Nawada Cyber Fraud) का मामला उजागर हो रहा है. इसके बावजूद साइबर अपराधियों का रैकेट सक्रीय है. ताजा मामला जिले के वारिगसलीगंज के हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी शोरूम से जुड़ा हुआ है. साइबर बदमाशों ने राजस्थान के अलवर जिले के एक व्यक्ति से शोरूम की फोटो दिखाकर 25 लाख रुपये ठगी थी.
यह भी पढ़ें - साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस की छापेमारी, थालपोश गांव से एक साथ 30 अपराधी गिरफ्तार
इस मामले को लेकर नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र पहुंची राजस्थान के अलवर जिला पुलिस ने स्थानीय थाना के मदद से साइबर ठगी के आरोप में गिरफ्तार (Cyber Criminal Arrested In Nalanda) किया है. जिसकी पहचान कोरमा गांव निवासी शालिग्राम सिंह का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है. इस गिरफ्तार के बाद पड़ोस के जिला शेखपुरा में मेन डिहरी निवासी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र सत्येन्द्र कुमार को पुलिस गिरफ्तार किया है. राजस्थान पुलिस ने इन को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
मामले के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों साइबर अपराधियों ने मिलकर राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी दिलाने के नाम पर 25 लाख रूपये का ठगी किया था. जिसको लेकर अलवर सदर थाना में कांड संख्या-112/22 दर्ज किया गया. जिसमें उक्त अपराधियों पर भादवि की धारा- 420 व 406 दर्ज है. इस कार्रवाई में नवादा पहुंची राजस्थान के अलवर थाना सदर के एएसआई रूपचंद और उनके साथ रहे पुलिस राजकुमार तथा नरेषकांत ने दोनों जिले के सम्बंधित थाना पुलिस के सहयोग से उक्त साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एक दिन पहले ही यानी 17 फरवरी को नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र और शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र से एक साथ कुल 33 साइबर अपराधियों की गिरफ्तार हुई थी. इस पूरे मामले की जानकारी नवादा एसपी धुरत सायली सावलाराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference Of Nawada SP) कर दी थी. इस दौरान उन्होंने कहा थी कि पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इनके बावजूद साइबर अपराधियों का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
यह भी पढ़ें - Jagte Raho: ऑनलाइन पेमेंट एप्स के रेप्लिका एप से रहें सावधान...साइबर ठग ऐसे बना रहे शिकार
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP