नालंदा: सिख धर्म के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व राजगीर में शुक्रवार से शुरु हो गया. प्रकाश पर्व की शुरुआत गुरुनानक शीतल कुंड में अखंड पाठ के साथ हुई. यह अखंड पाठ 48 घंटे तक लगातार चलेगा. इस प्रकाश उत्सव में देश-विदेश से सिख श्रद्धालु राजगीर पहुंच गए हैं. वहीं, दूसरे धर्म के श्रद्धालु भी इस प्रकाश पर्व में शामिल हो रहे हैं.
सर्व सांझी वाणी का आयोजन
प्रकाश पर्व के पहले दिन आयोजित अखंड पाठ में गुरु ग्रंथ साहेब की सर्व सांझी वाणी का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें 6 गुरु और 31 भक्तों की वाणी है. कुल 1430 पेज के इस वाणी को 48 घंटे तक सुनाया जाएगा. प्रकाश पर्व के मौके पर कहा गया कि गुरु नानक देव जी ने चार धार्मिक यात्रा की थी. जिसमें पहली यात्रा पूर्व की यात्रा थी. इस यात्रा के दौरान वे 1506 में बिहार के पावन धरती पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजगीर, गया, पटना, मुंगेर, रजौली का भ्रमण किया था.
सिख श्रद्धालुओं ने जाहिर की खुशी
श्रद्दालुओं के मुताबिक राजगीर में गुरु नानक देव जी ने अपने चरण को रखा जहां गर्म पानी ठंडा हो गया जिसे शीतल कुंड के नाम से जाना जाता है. इस मौके पर देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी सिख श्रद्धालु राजगीर पहुंच चुके हैं. राजगीर आने वाले सिख श्रद्धालुओं में काफी खुशी देखी जा रही है. प्रकाश पर्व के आयोजन को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालु यहां इकट्ठा हो रहे हैं.