नालंदा: कोविड-19 के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी गरीब लोगों को हो रही है. इसीलिए गरीबों को सरकार की ओर से मदद पहुंचाई जा रही है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जा रहा है.
बता दें कि सरकार की ओर से लॉकडाउन के दौरान उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में राशि भेज दी गई है. प्रत्येक गैस सिलेंडर के लिए 844 रुपये की दर से यह राशि भेजी गई है. जिसे लाभार्थी अपने बैंक खाते से निकाल कर रसोई गैस ले रहे हैं. लोग गैस सिलेंडर मिलने के कारण काफी खुश हैं और प्रधानमंत्री को इस मदद के लिए उनके प्रति आभार भी प्रकट कर रहे हैं.
1 लाख 90 हजार लाभार्थी को भेजी गई राशि
बताया जाता है कि केंद्र सरकार ने गरीब घर की महिलाओं को खाना बनाते समय धुंआ से दूर करने के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत की. वहीं, इस समय नालंदा जिले में कुल 1 लाख 90 हजार लाभार्थी को उज्वला योजना के तहत राशि भेजी गई है. लाभार्थी पैसे निकालकर गैस का उठाव भी कर रहे हैं.