नालंदा: जिला पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार सभी अपराधी सुमो विक्टा गाड़ी से रेकी करने का काम करते थे. साथ ही एनएच पर ट्रक लूट की घटना को अंजाम देते थे.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बताया जा रहा है कि दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कुछ लोग लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे थे. पुलिस को घटना की गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया और छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, धारदार हंसिया, 35000 नगद, प्लास्टिक की रस्सी, 6 मोबाइल, 1 बोतल विदेशी शराब, 1 मिनी ट्रक और 1 सूमो विक्टा गाड़ी बरामद की है.
22 से अधिक मामले पहले से दर्ज
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान परवेज ने कहा कि पकड़े गए अपराधियों का बड़ा आपराधिक इतिहास रहा है. इन सब के खिलाफ नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय में करीब 22 से अधिक मामले दर्ज है. इनमें दो अपराधी अभिमन्यु और मन्नू सिकंदरा पुलिस की गिरफ्त से फरार हो चुके है. साथ ही एक और अपराधी मोहम्मद शम्शाद मूर्ति तस्करी में शामिल रहा है.