नालंदा: साल 2020 का पहला दिन पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. कई जिलों में मौसम सुहाना है तो कई इलाकों में बारिश के कारण न्यू ईयर का मजा किरकिरा हो गया है. नालंदा में बुधवार सुबह से ही बारिश जारी है. जिस कारण लोग घरों में दुबके हुए हैं. बारिश के कारण ठंड में इजाफा हुआ है.
सुबह से हो रही बूंदा बांदी के कारण लोगों के जश्न में खलल पड़ गया है. लोग कह रहे हैं कि सारी तैयारियों पर पानी फिर गया. वहीं, बिहार शरीफ के कई पार्कों में नए साल को लेकर खास तैयारियां की गई थी. ऐसे में आमजनों से लेकर पार्कों के संयोजकों और संचालकों में खासी मायूसी नजर आई.
ये भी पढ़ें: 'उद्घाटन का साल होगा 2020, पटना वासियों में मिलेगी कई सौगात'
उदास नजर आए पार्क संचालक
बिहार शरीफ में मौजूद स्थानीय पार्क के संचालक प्रमोद कुमार ने बताया कि हर साल काफी संख्या में लोग पहुंचते थे. पार्क में जगह तक नहीं बचती थी. इसी के मद्देनजर इस साल खास तैयारियां की गई थी, जिसमें बच्चों के लिए स्पेशल झूलों और फूड-कोर्ट का इंतजाम किया गया था. लेकिन, सुबह से बारिश हो रही है जिस कारण लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं, इक्का-दुक्का लोग ही पहुंचे हैं.