नालंदा: जिले में कोरोना वायरस का असर चैती छठ पर देखने को मिल रहा है. लोगों ने घरों में ही अस्ताचलगामी सूर्य का अर्घ्य दिया. लोगों ने सोमवार को छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया. ये पहला मौका है, जब छठ व्रती और श्रद्धालु अपने-अपने घरों में भगवान भास्कर को अर्घ्य दिए.
लॉक डाउन के वजह से लोगों ने अपने-अपने घरों में छत में ही छठ पूजा मनाई. कई जगह लोगों ने बोरिंग पर ही भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. जिले के विभिन्न छठ घाटों और ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में सुनी पड़ी रही. छठ घाटों पर ताले बंद थे. पूजा समिति के तरफ से छठ मेला पर रोक लगाई गई है. इस वजह से लोगो अपने-अपने घरों में ही चैती छठ के मौके पर अर्घ्य दिया.
प्रशासन ने छठ घाटों पर लगाया प्रतिबंध
प्रशासन ने जिले के सभी छठ घाट पर प्रतिबंध लगा दिया था. प्रशासन ने कोरोना वायरस के वजह से ये फैसला लिया है. वहीं, पूरे देश में 14 अप्रैल तक लॉक डाउन घोषित किया गया है.