ETV Bharat / state

लॉकडाउन में बसों का परिचालन शुरू होने के बावजूद नहीं दिख रहे यात्री, खाली जा रही बसें - बिहारशरीफ बस स्टैंड

लॉकडाउन में बसों का परिचालन शुरू होने के बाद भी लोग यात्रा में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. डीजल और ड्राइवर तक का खर्च नहीं निकल पा रहा है.

बसों में नहीं दिख रहे यात्री
बसों में नहीं दिख रहे यात्री
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 1:22 PM IST

नालंदा: राज्य में अमूमन बसों में यात्री भेड़-बकरियों की तरह भरे रहते थे. लेकिन कोरोना काल में तस्वीर बदली नजर आ रही है. कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिससे लोग डरे हुए हैं. यह डर सार्वजिनक स्थानों पर साफ देखा जा सकता है. जहां बसों में पहले सीट से अधिक लोग रहते थे. अब पूरी बस खाली सड़कों पर दौड़ रही है.

बिहार में लॉकडाउन है बावजूद यात्रियों की सहूलियत के लिए बसों का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन बसों पर यात्री नहीं के बराबर दिख रहे हैं. इतना ही नहीं पहले जो बसें अपने निर्धारित समय से खुल जाती थी, अब वह यात्रियों के लिए घंटों इंतजार करती नजर आ रही हैं.

nalanda
खाली पड़ा बस स्टैंड

वीरान पड़ा है बस स्टैंड
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का बिहार शरीफ स्थित बस स्टैंड आमदिनों में यात्रियों से गुलजार हुआ करता था. लेकिन आज यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. बिहार शरीफ से पटना सहित राज्य के कई हिस्सों के लिए बसें खुलती हैं और बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होते थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण यात्रियों की संख्या में काफी कमी हो गई है. हालात यह है कि बसों का डीजल खर्च और ड्राइवर खर्च तक नहीं निकल पा रहा है.

nalanda
बसों में नहीं दिख रहे यात्री

6 सितंबर तक लॉकडाउन
बता दें कि बिहार में कोरोना को लेकर 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन बसों के परिचालन की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद परिचालन शुरू तो हुआ लेकिन यात्रा को लेकर फिलहाल लोगों में कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है. कई लोग बहुत जरूरत होने पर बस की सवारी करने के बजाय खुद की गाड़ी या मोटरसाइकिल के माध्यम से यात्रा करना जरूरी समझ रहे हैं.

नालंदा: राज्य में अमूमन बसों में यात्री भेड़-बकरियों की तरह भरे रहते थे. लेकिन कोरोना काल में तस्वीर बदली नजर आ रही है. कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. जिससे लोग डरे हुए हैं. यह डर सार्वजिनक स्थानों पर साफ देखा जा सकता है. जहां बसों में पहले सीट से अधिक लोग रहते थे. अब पूरी बस खाली सड़कों पर दौड़ रही है.

बिहार में लॉकडाउन है बावजूद यात्रियों की सहूलियत के लिए बसों का परिचालन किया जा रहा है. लेकिन बसों पर यात्री नहीं के बराबर दिख रहे हैं. इतना ही नहीं पहले जो बसें अपने निर्धारित समय से खुल जाती थी, अब वह यात्रियों के लिए घंटों इंतजार करती नजर आ रही हैं.

nalanda
खाली पड़ा बस स्टैंड

वीरान पड़ा है बस स्टैंड
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का बिहार शरीफ स्थित बस स्टैंड आमदिनों में यात्रियों से गुलजार हुआ करता था. लेकिन आज यहां सन्नाटा पसरा हुआ है. बिहार शरीफ से पटना सहित राज्य के कई हिस्सों के लिए बसें खुलती हैं और बड़ी संख्या में यात्री अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना होते थे. लेकिन कोरोना महामारी के कारण यात्रियों की संख्या में काफी कमी हो गई है. हालात यह है कि बसों का डीजल खर्च और ड्राइवर खर्च तक नहीं निकल पा रहा है.

nalanda
बसों में नहीं दिख रहे यात्री

6 सितंबर तक लॉकडाउन
बता दें कि बिहार में कोरोना को लेकर 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगाया गया है. लेकिन बसों के परिचालन की अनुमति दे दी गई है. जिसके बाद परिचालन शुरू तो हुआ लेकिन यात्रा को लेकर फिलहाल लोगों में कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही है. कई लोग बहुत जरूरत होने पर बस की सवारी करने के बजाय खुद की गाड़ी या मोटरसाइकिल के माध्यम से यात्रा करना जरूरी समझ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.