नालंदा: जिला के सदर अस्पताल में नए सिविल सर्जन के तौर पर डॉ. राम सिंह ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक चुनौतीपूर्ण कार्य है और इसे पूरा करना है. स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम करने की जरूरत है.
'कार्य संस्कृति को ठीक करने की जरूरत'
सिविल सर्जन डॉ. राम सिंह ने कहा कि नालंदा में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए कार्य संस्कृति को ठीक करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी. जिम्मेदारी के अनुकूल ही काम करने से ही हमारे कार्य संस्कृति में सुधार होगा. जिससे स्वास्थ्य विभाग सभी को बेहतर सेवा दे सकता है.
मरीजों की संतुष्टि की होगी कोशिश
सिविल सर्जन ने कहा कि सीमित संसाधन में स्वास्थ्य विभाग को बेहतर सेवा देने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों को अपनी कार्यशैली में सुधार करना होगा. इस तरह के कार्य से अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा. अस्पताल में आए मरीज संतुष्ट होकर अपना इलाज करा सकें, इसके लिए अस्पताल प्रशासन सकारात्मक प्रयास करेगी. उन्होंने कही कि यह कार्य काफी चुनौतीपूर्ण है. लेकिन चुनौतियों को स्वीकार करने से ही हालात बेहतर बनेंगे.