नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मंगलवार को मतगणना होगी. मतगणना से पहले नालंदा पुलिस अलर्ट है. सोमवार को पुलिस ने अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बन सकने वाले असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया.
मतों की गिनती के लिए तैयारी पूरी
नालंदा जिले के 7 विधानसभा सीट के मतों की गिनती के लिए तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. पुलिस भी मतगणना को लेकर पूरी तरह से चौकस है. बिहारशरीफ में अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च लहेरी थाना से निकला जो शहर के नदी मोड़, कटरा, सालूगंज और रेलवे गुमटी होते हुए बिहार थाना तक गया.
फ्लैग मार्च के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि मतगणना का परिणाम चाहे कुछ भी हो वे भावना में न बहें. लोगों से चुनाव परिणाम को लेकर विश्वास बनाए रखने की अपील की गई. फ्लैग मार्च के माध्यम से असामाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बात कही गई.