नालंदा: बीजेपी घर-घर जनसंपर्क अभियान चला रही है. साथ ही पीएम मोदी के लिखित पत्र का जनता के बीच वितरण कर रही है. इसी कड़ी में बिहार शरीफ के बीजेपी विधायक सुनील कुमार ने जनता के बीच पीएम के पत्र का वितरण किया. साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
बिहार शरीफ के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने जनता के बीच पत्र बांटते हुए केंद्र सरकार के 6 सालों के कार्यों का जिक्र किया. साथ ही सरकार से जनता को मिलने वाले सीधे लाभ के बारे में बताया.
विधायक ने दी जानकारी
विधायक डॉ. सुनील कुमार ने बिहार शरीफ के पहाड़पूरा, देवीसराय, श्रृंगार हाट, कागजी मोहल्ला, छोटी पहाड़ी और आसपास के इलाकों में घूम-घूमकर प्रधानमंत्री की लिखी चिट्ठी को लोगों तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि इस पत्र में कोविड-19 के दौरान जनता के लिए किए गए कार्यों को बताया गया. साथ ही इस दौरान लोगों का मोबाइल नंबर लिया जा रहा है. बता दें कि ये सभी फोन नंबर पीएम कार्यालय भेजा जाएगा. जहां कार्यालय से कभी भी फोन कर कोरोना की स्थिति को लेकर पूछा जा सकता है.