नालंदा: जिले के बिहारशरीफ में व्यवहार न्यायालय परिसर में करीब 12 करोड़ की लागत से बने नए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का उद्घाटन हुआ. इसका उद्घाटन मुकदमे के वादी से करवा कर नई परंपरा की शुरुआत की गई. इस मौके पर प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अमरेश्वर प्रताप शाही भी मौजूद रहे. इस नई परंपरा की शुरुआत से लोगों में काफी खुशी देखी गई. वहीं वादी बनारसी ठाकुर ने भी इसे अच्छी पहल बताया.
वादी ने किया नए भवन का उद्घाटन
दरअसल, जिले में शनिवार को नए मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के उद्घाटन का कार्यक्रम किया गया. बताया जाता है कि 12 करोड़ की लागत से बने इस मल्टी स्टोरी भवन का निर्माण करीब 3 साल पहले कर लिया गया था. लेकिन इसका उद्घाटन नहीं हो पाया था. लेकिन शनिवार को उद्घाटन के मौके पर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश की ओर से इसका उद्घाटन वादी बनारसी ठाकुर के हाथों कराया गया.
न्यायधीश ने की नई पहल
इस मौके पर जिला अधिवक्ता संघ की ओर से सचिव दिनेश प्रसाद ने भी खुशी जताई और मुख्य न्यायाधीश को अधिवक्ता संघ की ओर से बधाई दी गई. बनारसी ठाकुर ने बताया कि इसका उद्घाटन करके गर्व महसूस हो रहा है. इतना जरुरी कार्य मेरे हाथों करवाने के लिए सभी न्यायधीशों को धन्यवाद देता हूं. वहीं सचिव, जिला अधिवक्ता संघ दिनेश कुमार ने कहा कि ये एक अच्छी पहल है. इन लोगों से बड़ा कोई नहीं है. इनके हाथों से उद्घाटन करवाकर इस भवन का मकसद पूरा हो गया.