नालंदा: जीतन राम मांझी सोमवार को बिहार शरीफ में महागठबंधन पार्टी के प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे. यहां जीतन राम मांझी ने देश की सेना और देश की अस्मिता को लेकर नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है. मांझी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर चुनाव में हार के डर से अनाप-शनाप बयान देने का आरोप लगाया है. वहीं, नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्हें सिर्फ गद्दी बचाने की चिंता है ना कि बिहार के विकास, बेरोजगारी और किसान की चिंता है.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की सेना को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा मोदी सेना कह कर देश की सेना का अपमान किया गया है. साथ ही साथ देश की 130 करोड़ आबादी के साथ अपमानजनक बात कही गई है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की सेना का मार्केटिंग कर रहे हैं.
देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़- मांझी
वहीं आतंकी मसूद अजहर को यूनिवर्सल टेररिस्ट घोषित किए जाने पर मांझी ने कहा कि देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ कर उसे यूनिवर्सल आतंकी घोषित कराया गया है जो कि देश के लिए खतरनाक है. पाकिस्तान से चीन को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए इस प्रकार के लिए विरोध नहीं करने के शर्त पर मसूद अजहर को यूनिवर्सल टेररिस्ट घोषित किया गया. इस सड़क का विरोध पूर्व में मोदी सरकार द्वारा 2017 में किया गया था.
मानसिक संतुलन खो दिए हैं प्रधानमंत्री- मांझी
मांझी ने स्वर्गीय राजीव गांधी के प्रति प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए बयान पर कहा कि वे चुनाव में हार के डर से अपना मानसिक संतुलन खो दिए हैं. इसलिए अनाप-शनाप अनर्गल बयान दे रहे हैं. मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड मामले में सीबीआई द्वारा काउंटर एफिडेविट दाखिल करने के बाद नीतीश सरकार को घेरा.