नालंदा: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड ने अपनी कवायद तेज कर दी है. पार्टी की ओर से संगठन के बल पर चुनावी जंग जीतने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट किया जा रहा है. ऐसे में पार्टी के कई प्रकोष्ठ का विस्तार कर धारदार बनाने का काम किया जा रहा है.
चुनाव को लेकर नालंदा जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के कार्यकारिणी का गठन किया गया. जिसकी सूची प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने जारी की. महिला प्रकोष्ठ में 51 सदस्यों को कार्यकारिणी में जगह दिया गया है.
'बिहार की आधी आबादी सीएम नीतीश के साथ'
महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष श्वेता विश्वास ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. इसके लिए जिले से लेकर पंचायत स्तर और बूथ स्तर तक कार्यकारिणी का गठन किया गया है. इसमें बूथ सखी बनाने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को पार्टी की विचारधारा, नीति, नेतृत्व के बारे में बताने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार की आधी आबादी सीएम नीतीश कुमार के साथ है.
'सीएम ने महिलाओं को दिया सम्मान'
श्वेता विश्वास ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की ओर से जाति, धर्म से ऊपर उठकर सभी महिलाओं को सम्मान देने का काम किया गया है. पंचायत में महिलाओं को आरक्षण दिया गया है. साथ ही सरकारी नौकरियों में भी महिलाओं को आरक्षण देने का काम किया जा रहा है. जिसकी वजह से महिलाएं आज अच्छे पदों पर काबिज होकर अपने दायित्वों का अच्छी तरह से निभा रही हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी बिहार की आधी आबादी सीएम नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए तैयार है.