नालंदा: राजगीर में जदयू का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर चल रहा है. गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर के दौरान पवन वर्मा और प्रशांत किशोर के बयानों की काफी चर्चा रही. पार्टी के नेताओं ने स्पष्ट किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जरिए किए गए कार्य और पार्टी की नीति और सिद्धांत को लेकर कार्यकर्ता एकजुट हैं.
नेताओं ने कहा कि प्रशांत किशोर और पवन वर्मा का बयान उनका निजी मामला है. मुख्यमंत्री के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि जिन्हें जहां जाना है, वहां जा सकते हैं.
'पार्टी का स्टैंड क्लियर है'
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने हर चीज से पर्दा हटाते हुए स्पष्ट किया है कि जिनको जहां जाना है, वहां जा सकते हैं. मेरी शुभकामनाएं है. नागरिकता संशोधन कानून के मामले में पार्टी का स्टैंड पहले से ही क्लियर है. राज्यसभा लोकसभा में जो स्टैंड पार्टी का था, वही आज भी कायम है. उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा स्पष्ट है. हालांकि उन्होंने पार्टी की ओर से कार्रवाई किए जाने के सवाल पर कहा कि सीएम ने सभी चीजों पर से पर्दा हटाने का काम किया है.
'एकजुट है जदयू'
जदयू के क्षेत्रीय प्रभारी रणवीर नंदन ने कहा कि जदयू के कार्यकर्ता मानते हैं कि पार्टी की नहीं अपनी राय रख रहे हैं. हालांकि शिवानंद के बयान पर उन्होंने कहा कि ये उनका अपना मामला है. इसमें हम लोग किसी प्रकार का बयान नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि फिलहाल जदयू एकजुट है. जदयू बूथ स्तरीय महा कैडर बेस्ड पार्टी हो गई है.