नालंदा: जिले के करायपरशुराय प्रखण्ड में चिकसौरा थाना स्थित दिरीपर गांव में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. खबर में दिखाया गया कि एक महिला कौशल्या देवी और उनकी 8 वर्षीय पोती शौचालय में रहने को मजबूर है. खबर के बाद जाप की ओर से शुक्रवार को एक साल का सूखा राशन और 10 हजार नगद की आर्थिक मदद की गई.
मदद को आगे आए जाप नेता
वहीं, जाप युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ने राजू दानवीर ने कहा कि सोशल मीडिया में चल रही खबर के बाद जाप अध्यक्ष पप्पू यादव के निर्देश पर हम यहां इस परिवार की मदद करने आये हैं. अभी हमने उनकी सूखा राशन और आर्थिक मदद की है. साथ ही जन अधिकार पार्टी इस 8 वर्षीय बच्ची की पढ़ाई से लेकर शादी तक के खर्च का निर्वहन करेगी.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव की रिहाई की मांग हुई तेज, कटिहार में कार्यकर्ताओं ने किया जल सत्याग्रह
सूखे राशन का किया वितरण
जाप नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक वृद्ध महिला अपनी पोती के साथ बीते एक सालों से मुफलिसी की जिंदगी जीने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हमने नालंदा पहुंचकर इस गांव में लोगों से इस परिवार के बारे में जानकारी हासिल की. इसके बाद पप्पू यादव के निर्देशानुसार दोनों को तकरीबन एक साल का सूखा राशन के साथ 10 हजार नकद भी दिया.