नालंदा: जिले के चंडी थाना क्षेत्र पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गोपी बीघा के पास शुक्रवार की देर रात सब्जी से लदे पिकअप वाहन से 797 लीटर विदेशी शराब जब्त किया. थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नरसंडा की ओर से सब्जी लदी पिकअप पर शराब आ रही है.
पुलिस को देखते ही पिकअप को तेजी से भगाने लगा था चालक : सूचना मिलने के बाद गोपी बीघा गांव के पास पुलिस ने गश्ती गाड़ी खड़ी कर बड़े वाहनों की तलाशी शुरू की. इसी दरम्यान हरनौत की ओर से आ रही पिकअप पुलिस को देखते ही तेजी से भागने लगी. उसी क्रम में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट (Pickup overturned) गई. इसके बाद ड्राइवर पिकअप वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली तो ऊपर सब्जी थी और नीचे कार्टन में शराब भरी थी (liquor found in huge quantity).
ये भी पढ़ें :- VIDEO: नकली डाक पार्सल से मिली 40 लाख की शराब, गिनती के दौरान पुलिस के सामने ही बोतल की चोरी
पिकअप पलटने से टूट गईं कई बोतलें : जिसमें 375 एमएल की मैकडोवेल 348 लीटर, 180 एमएल की मैकडोवेल 138.6 लीटर, 375 एमएल की रॉयल स्टैग 168.375 लीटर, 379 एमएल की स्टेनली रेसुल्ट की 142.125 लीटर शराब बरामद की गई. वाहन पलटने से शराब की कई बोतलें टूट कर बह गईं.
ये भी पढ़ें :- नालंदा में एक करोड़ की शराब जब्त, कंटेनर के साथ चालक गिरफ्तार