ETV Bharat / state

नालंदा में सीएसपी संचालक का हजारों रुपये और लैपटॉप ले उड़ा उचक्का - एकंगर सराय में सीएसपी संचालक रुपये से भरा बैग चोरी

नालंदा के एकंगर सराय में सीएसपी संचालक के लाखों रुपये, लैपटॉप व जरूरी कागज़ात किसी ने चुरा लिए. सेंट्रल बैंक के अंदर से देखते देखते किसी ने रुपये से भरा उसका बैग गायब कर दिया रजनीश रंजन नाम के सीएसपी संचालक थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

नालंदा में सीएसपी संचालक का लाखों रुपये और लैपटॉप ले उड़ा उचक्का
नालंदा में सीएसपी संचालक का लाखों रुपये और लैपटॉप ले उड़ा उचक्का
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 9:30 PM IST

नालंदा : नालंदा जिले के एकंगर सराय थाना क्षेत्र (Ekangar Sarai police station area of ​​Nalanda district) से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक में सीएसपी संचालक के लाखों रुपये, लैपटॉप और जरूरी कागजात एक उचक्का ले भागा(CSP operator's lakhs of rupees and laptop stolen) सीएसपी संचालक रुपये निकालने के लिए आया और एक लाख 86 हजार पांच सौ रुपये की बैंक से निकासी कर बैग में रखकर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन के चैंबर के पास टेबल पर रखा.

ये भी पढ़ें :- Nalanda Loot: नालंदा में दिनदहाड़े PNB के CSP संचालक से 3 लाख की लूट

दो मिनट में ही गायब हो गया बैग : इसी बीच किसी कारण से एक बैंककर्मी के टेबल पर गया. सिर्फ दो मिनट बाद ही बैग को नहीं पाकर वह वह इधर-उधर खोजने लगा. बैंक के अंदर काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया है.पीड़ित एकंगरडीह सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक है और उसका नाम रजनीश रंजन है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस : रजनीश रंजन ने बताया कि वह रुपये निकालने के लिए सेंट्रल बैंक आया था, और रुपये निकालकर बैग में रखकर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन के चैंबर के बगल में टेबल पर बैग रखकर कुछ कारण से एक बैंककर्मी के टेबल पर गया था. इसी बीच कोई बैग लेकर फरार हो गया. घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही एस आई विकेश कुमार ने जांच शुरू कर दी है. वह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें :-नालंदा में 5 करोड़ का गबन: पैसे लेकर इलाहाबाद बैंक का CSP संचालक फरार, ग्राहकों ने किया प्रदर्शन

नालंदा : नालंदा जिले के एकंगर सराय थाना क्षेत्र (Ekangar Sarai police station area of ​​Nalanda district) से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित सेंट्रल बैंक में सीएसपी संचालक के लाखों रुपये, लैपटॉप और जरूरी कागजात एक उचक्का ले भागा(CSP operator's lakhs of rupees and laptop stolen) सीएसपी संचालक रुपये निकालने के लिए आया और एक लाख 86 हजार पांच सौ रुपये की बैंक से निकासी कर बैग में रखकर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन के चैंबर के पास टेबल पर रखा.

ये भी पढ़ें :- Nalanda Loot: नालंदा में दिनदहाड़े PNB के CSP संचालक से 3 लाख की लूट

दो मिनट में ही गायब हो गया बैग : इसी बीच किसी कारण से एक बैंककर्मी के टेबल पर गया. सिर्फ दो मिनट बाद ही बैग को नहीं पाकर वह वह इधर-उधर खोजने लगा. बैंक के अंदर काफी खोजबीन के बाद स्थानीय थाने में पीड़ित ने लिखित आवेदन दिया है.पीड़ित एकंगरडीह सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक है और उसका नाम रजनीश रंजन है.

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस : रजनीश रंजन ने बताया कि वह रुपये निकालने के लिए सेंट्रल बैंक आया था, और रुपये निकालकर बैग में रखकर शाखा प्रबंधक राजीव रंजन के चैंबर के बगल में टेबल पर बैग रखकर कुछ कारण से एक बैंककर्मी के टेबल पर गया था. इसी बीच कोई बैग लेकर फरार हो गया. घटना के सम्बंध में थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही एस आई विकेश कुमार ने जांच शुरू कर दी है. वह सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें :-नालंदा में 5 करोड़ का गबन: पैसे लेकर इलाहाबाद बैंक का CSP संचालक फरार, ग्राहकों ने किया प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.