नालंदा: बिहार के नालंदा जिले में हार्डवेयर के गोदाम में भीषण आग लगने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. जिले के लहेरी थाना क्षेत्र पटेल नगर में स्थित एक हार्डवेयर गोदाम में बुधवार देर रात अचानक आग लग गई. जिसके बाद मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति बन गई थी. हालांकि, लोगों ने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस अगलगी की घटना में लगभग 50 लाख की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: भीषण आग में 6 घर और 5 मवेशियां झुलसी, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
बिहारशरीफ के लहेरी में अगलगी: बता दें कि जिला मुख्यालय बिहार शरीफ के लहेरी थाना क्षेत्र में बुधवार रात हार्डवेयर के गोदाम में अचानक आग लग गई. भैंसासुर निवासी राजेश कुमार के गोदाम में आग लगी थी. जिसमें लाखों की संपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है. गोदाम मालिक ने अनुमानित राशि 50 लाख के करीब बताया है. दुकान संचालक ने बताया कि गोदाम में रैक निर्माण का काम हो रहा था और वेल्डिंग मजदूर देर शाम में ही काम समाप्त कर लौट गया था. जिसके बाद गोदाम बंद कर कर्मचारी चले गए थे.
नालंदा में हार्डवेयर गोदाम में भीषण आग: हार्डवेयर गोदाम के संचालक ने बताया कि वेल्डिंग मजदूर के काम खत्म कर लौटने के बाद अचानक गोदाम से से धुंआ निकलने लगा. जिसके बाद आसपास के लोगों ने मुझे सूचना दी. गोदाम सें धुंए का गुब्बार निकल रहा था जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग कैसे लगी इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी है.
ये भी पढ़ें- बगहा में आग लगने से आधा दर्जन घर खाक, बेटी की शादी के लिए रखे 2.70 लाख रुपए भी जले
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP