ETV Bharat / state

नालंदा में जमीन विवादः किसान की कुदाल से काटकर हत्या, एक गिरफ्तार - हरनौत थाना

नालंदा के हरनौत थाना (Harnaut police station) में जमीन विवाद को लेकर एक किसान की हत्या कर दी गई. गांव के ही कुछ लोगों ने किसान को खेत में ही कुदाल से वार कर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

किसान की कुदाल से काटकर हत्या
किसान की कुदाल से काटकर हत्या
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:29 PM IST

नालंदाः हरनौत थाना (Harnaut police station) क्षेत्र के पोआरी गांव में खेत की आरी को लेकर हुए विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई. इस घटना में किसान पर कुदाल से वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः कलयुग के इन दुशासनों का क्या किया जाए? अर्धनग्न कर पीटता रहा, गिड़गिड़ाती रही महिला

मृतक की पहचान पोआरी गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र नीपू सिंह के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपने पिता के साथ आलू रोपने के लिए खेत में गया हुआ था. जहां आरी विवाद में गांव के ही दो-चार लोगों ने मिलकर उसे पकड़ कर कुदाल से काटकर हत्या कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

बाद में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित के पुत्र सौरभ कुमार ने बताया के करीब 10 वर्ष से इस कार्य को लेकर विवाद होता आ रहा है.

ये भी पढ़ें- ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

बेटे ने बताया कि मंगलवार को उसके पापा और उनके दादा खेत पर आलू रोपने गए थे. तभी आरी का विवाद बढ़ते-बढ़ते कहासुनी हो गई. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. उन्होंने बताया कि उनके गांव के राजन सिंह और सतीश सिंह और अन्य लोगों ने मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी.

हालांकि हत्या के बाद आरोपी गांव के ही एक मकान में छुपा हुआ था. जहां पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर उसे घर से निकालकर गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदाः हरनौत थाना (Harnaut police station) क्षेत्र के पोआरी गांव में खेत की आरी को लेकर हुए विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई. इस घटना में किसान पर कुदाल से वारकर उसे मौत के घाट उतारा गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः कलयुग के इन दुशासनों का क्या किया जाए? अर्धनग्न कर पीटता रहा, गिड़गिड़ाती रही महिला

मृतक की पहचान पोआरी गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र नीपू सिंह के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि किसान अपने पिता के साथ आलू रोपने के लिए खेत में गया हुआ था. जहां आरी विवाद में गांव के ही दो-चार लोगों ने मिलकर उसे पकड़ कर कुदाल से काटकर हत्या कर दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

बाद में स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर हरनौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित के पुत्र सौरभ कुमार ने बताया के करीब 10 वर्ष से इस कार्य को लेकर विवाद होता आ रहा है.

ये भी पढ़ें- ADJ अविनाश कुमार से मारपीट के विरोध में पटना सिविल कोर्ट के वकीलों ने किया कार्य बहिष्कार

बेटे ने बताया कि मंगलवार को उसके पापा और उनके दादा खेत पर आलू रोपने गए थे. तभी आरी का विवाद बढ़ते-बढ़ते कहासुनी हो गई. बात बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. उन्होंने बताया कि उनके गांव के राजन सिंह और सतीश सिंह और अन्य लोगों ने मिलकर उसके पिता की हत्या कर दी.

हालांकि हत्या के बाद आरोपी गांव के ही एक मकान में छुपा हुआ था. जहां पुलिस ने परिजनों की निशानदेही पर उसे घर से निकालकर गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.