ETV Bharat / state

नालंदा: करंट की चपेट में आने से बुजुर्ग किसान की मौत, परिजनों में कोहराम - करंट लगने से मौत

नालंदा में करंट की चपेट में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गई. परिजनों ने इसके लिये बिजली विभाग के कर्मियों को दोषी ठहराया है.

nalanda
बुजुर्ग किसान की मौत
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:11 PM IST

नालंदा (अस्थावां): सरमेरा थाना अंतर्गत सरमेरा पावर हाउस के पास गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतक सरमेरा थाना एरिया के सरमेरा गांव निवासी स्व. गुलन राम के 75 वर्षीय पुत्र जागो राम बताए जा रहे हैं.

पटवन के लिए गये थे खेत
मृतक के मंझले पुत्र अनिल राम ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की संध्या में खेत पटवन करने की बात कहकर घर से निकले थे. जब देर संध्या वह घर नहीं लौटे, तो उनलोगों ने समझा कि वह खेत की पटवन कर सुबह घर लौटेंगे. लेकिन जब वह सुबह भी घर नहीं लौटे, तो उन लोगों ने उनकी इधर-उधर खोजबीन की.

मौके पर पहुंची पुलिस
इस दौरान सरमेरा पावर हाउस के पास खेत में उनका शव मिला. जहां बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. परिजनों ने इस मौत के लिये बिजली विभाग के कर्मियों को दोषी ठहराया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

नालंदा (अस्थावां): सरमेरा थाना अंतर्गत सरमेरा पावर हाउस के पास गिरे बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से एक बुजुर्ग किसान की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की है. मृतक सरमेरा थाना एरिया के सरमेरा गांव निवासी स्व. गुलन राम के 75 वर्षीय पुत्र जागो राम बताए जा रहे हैं.

पटवन के लिए गये थे खेत
मृतक के मंझले पुत्र अनिल राम ने बताया कि उनके पिता शुक्रवार की संध्या में खेत पटवन करने की बात कहकर घर से निकले थे. जब देर संध्या वह घर नहीं लौटे, तो उनलोगों ने समझा कि वह खेत की पटवन कर सुबह घर लौटेंगे. लेकिन जब वह सुबह भी घर नहीं लौटे, तो उन लोगों ने उनकी इधर-उधर खोजबीन की.

मौके पर पहुंची पुलिस
इस दौरान सरमेरा पावर हाउस के पास खेत में उनका शव मिला. जहां बिजली का तार टूटकर गिरा हुआ था. परिजनों ने इस मौत के लिये बिजली विभाग के कर्मियों को दोषी ठहराया है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना के बारे में परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
सरमेरा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.