नालंदा: जिले में साइबर ठगी के मामले पर रोक लगाने के लिए पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. नालंदा जिला में साइबर क्राइम एक बड़ा उद्योग बनता जा रहा है. जिसको देखते हुए जिला पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई भी की जा रही है. जिले के दीपनगर थाना के डुमरामा गांव में पुलिस ने कार्यवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया एवं उनके पास से साइबर ठगी में उपयोग होने वाले सामान की बरामदगी भी की गई.
गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने कसा शिकंजा
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि जुआ और साइबर ठगी के अपराध को रोकने के लिए एक टीम का गठन किया गया था. दीपनगर थाना पुलिस को इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि डुमरामा गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र किसान भवन में साइबर ठग द्वारा जुआ खेलने एवं साइबर अपराध द्वारा ठगी करने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने छापामारी कर मौके पर 8 ठगों को धर दबोचा.
सोशल मीडिया के माध्यम को बनाया था ठगी का हथियार
पुलिस के अनुसार इन लोगों के द्वारा मोबाइल के ऐप के माध्यम से, फेसबुक, व्हाट्सएप पर ऑडियो-वीडियो, एसएमएस का विज्ञापन देकर, एस्कॉर्ट सर्विस में कॉल बॉय एवं कॉल गर्ल का जॉब देने के लिए, लाइसेंस देने एवं रजिस्ट्रेशन चार्ज के नाम पर, केबीसी में लॉटरी लगने के नाम पर ठगी कर बड़े पैमाने पर गोरखधंधा चला रहे थे.
पुलिस की छापेमारी में शातिर ठगों के पास से एक लग्जरी गाड़ी, 4 एटीएम कार्ड, 11 मोबाइल फोन, कॉल बॉय जॉब का विज्ञापन, ताश और 1320 रूपए नकद बरामद किया गया.