नालंदा: सदर अस्पताल में जदयू कार्यकर्ता के पोस्टमार्टम को लेकर हुए बवाल का मामला अब तूल पकड़ चुका है. मामले में डॉक्टरों और जदयू विधायक के बीच जंग छिड़ गई है. डॉक्टरों का आरोप है कि जदयू विधायक ने सिविल सर्जन सहित अस्पताल प्रशासन से दुर्व्यवहार किया है. इसके चलते डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं.
जदयू कार्यकर्ता की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद उसके शव को सदर अस्पताल लाया गया. इस दौरान अस्पताल पहुंचे अस्थावां के जदयू विधायक डॉ. जितेंद्र ने पोस्टमार्टम में हो रही देरी को लेकर डॉक्टर और सिविल सर्जन को खरी खोटी सुनाई. इसको लेकर डॉक्टर एमएलए पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए हड़ताल पर चले गए हैं.
मरीजों को हो रही परेशानी
हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सकों के हड़ताल पर चले जाने के कारण ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित है. हालांकि, इमरजेंसी सेवा को चालू रखा गया है, लेकिन ओपीडी सेवा के बाधित रहने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मरीज इलाज के लिए इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं.
'माफी मांगें जदयू विधायक'
हड़ताल कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि विधायक सिविल सर्जन समेत अस्पताल प्रशासन से माफी मांगे. ऐसा न करने की स्थिति में अपनी हड़ताल जारी रखेंगे. डॉक्टरों की माने तो जदयू विधायक अपने कार्यकर्ता की संदिग्ध मौत का नेचुरल डेथ सर्टिफिकेट की मांग रहे थे. इस बाबत मना करने पर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया.
क्यों भड़के जदयू एमएलए- कार्यकर्ता के पोस्टमार्टम को लेकर CS पर भड़के जदयू MLA, बोले- आप लोगों ने चौपट कर दी है व्यवस्था