ETV Bharat / state

चुनावी मुद्दा: सरकारें बदली पर नालंदा का सुभाष पार्क की हालत नहीं बदली

नालंदा के सुभाष पार्क में निगम द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पार्क का खास्ताहाल है. पार्क में साफ-सफाई नहीं होने के कारण लोगों का मन भटकने लगता है.

author img

By

Published : Mar 26, 2019, 2:18 PM IST

Updated : Apr 9, 2019, 3:40 PM IST

पार्क में सुविधा का अभाव

नालंदा: शहर के एकलौता सुभाष पार्क में सुविधा का घोर अभाव है. इसके कारण यहां आने वाले लोग मायूस हो जाते हैं. नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पार्क का खास्ताहाल है. पार्क में साफ-सफाई नहीं होने के कारण लोगों का मन भटकने लगता है.

पार्क में सुविधा का अभाव

मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक सहित मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में लोग इस पार्क में आते हैं. जिसमें महिलायें, बूढ़े सहित हर उम्र के लोग शामिल हैं. लोग स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सके इसके लिये कई प्रकार की व्यवस्था की गई थी. लेकिन विगत एक वर्ष से अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पार्क की स्थिति दयनीय होती जा रही है. साथ ही पार्क में साफ सफाई का भी घोर अभाव है.

पार्क का है खास्ताहाल

पार्क में लगे हुआ झरना साल भर से खराब है. झूलने के लिए लगाये गये अधिकंश झूला खराब है . साथ हीं साथ बोटिंग के लिए लाए गए नाव आधे खराब पड़े हैं, जिसके कारण लोगो को लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ता है.

नालंदा: शहर के एकलौता सुभाष पार्क में सुविधा का घोर अभाव है. इसके कारण यहां आने वाले लोग मायूस हो जाते हैं. नगर निगम द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पार्क का खास्ताहाल है. पार्क में साफ-सफाई नहीं होने के कारण लोगों का मन भटकने लगता है.

पार्क में सुविधा का अभाव

मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक सहित मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में लोग इस पार्क में आते हैं. जिसमें महिलायें, बूढ़े सहित हर उम्र के लोग शामिल हैं. लोग स्वास्थ्य लाभ के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सके इसके लिये कई प्रकार की व्यवस्था की गई थी. लेकिन विगत एक वर्ष से अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण पार्क की स्थिति दयनीय होती जा रही है. साथ ही पार्क में साफ सफाई का भी घोर अभाव है.

पार्क का है खास्ताहाल

पार्क में लगे हुआ झरना साल भर से खराब है. झूलने के लिए लगाये गये अधिकंश झूला खराब है . साथ हीं साथ बोटिंग के लिए लाए गए नाव आधे खराब पड़े हैं, जिसके कारण लोगो को लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ता है.

Intro:नालंदा। सरकार द्वारा लोगो के सेहत में सुधार के लिए पार्क में कई प्रकार की व्यस्था की थी एयर लाखों खर्च कर कई समान लगाए गए थे लेकिन रख रखाव के अभाव और विभागीय उदासीनता के कारण मशीने खराब हो गयी है । बिहारशरीफ शहर के एकलौता पार्क सुभाष पार्क में सुविधा के घोर अभाव के कारण यहां आने वाले लोगो मे काफी मायूसी देखने को मिल रही है। यहां लगाए गए फाउंटेन, झूला, जिम मशीन खराब पड़ा है, इसके अलावा कई नाव खराब पड़ा है, साफ सफाई का घोर अभाव है। नगर निगम द्वारा ध्यान नही दिए जाने के कारण पार्क का खस्ताहाल है।


Body:बिहारशरीफ नगर निगम के एकमात्र पार्क सुभाष पार्क का हालात जर्जर हो चुका है। मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वॉक सहित मनोरंजन के लिए बड़ी संख्या में लोग इस पार्क में आते है जिसमे महिलाये, बुजुर्ग भी शामिल है। ऐसे में पार्क में आने वाले लोगो के लिये कई प्रकार की व्यवस्था।की गई थी ताकि लोग स्वास्थ्य लाभ के साथ साथ मनोरंजन भी कर सकते है। लेकिन विगत एक वर्ष से अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिए जाने के कारण पार्क की स्तिथि दयनीय होती जा रही है। करीब 1 साल से यहां फवारा खराब पड़ा है। यहां लगये गए अधिकांश झूला खराब है। बोटिंग के लिए लाए गए नाव आधे खराब पड़े है जिसके कारण लोगो को लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ता है। इसके अलावा साफ सफाई नगण्य होने के कारण लोग आना पसंद नही कर रहे है।


Conclusion:भले ही सरकार इस पार्क के लिए लाखों रुपय खर्च किये हो लेकिन ध्यान नही देने के कारण सभी मशीन खराब हो गयी है जिसके कारण जिस उद्देश्य से पार्क का निर्माण कराया गया वो उद्देश्य पूरा होता नही दिख रहा है। अगर प्रशासन द्वारा थोड़ा ध्यान दिया जाता है तो पार्क को व्यावस्तिथ किया जा सकता है जिससे लोगों का मनोरंजन भी हो सके और लोग स्वास्थ्य लाभ भी उठा सके।
Last Updated : Apr 9, 2019, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.