नालंदाः बिहार के नालंदा जिले में तेल्हाड़ा थाना क्षेत्र (Telhada Police Station) के कोरामा पंचायत के उपसरपंच (Deputy Sarpanch Husband Shot Dead In Nalanda) पति ललित यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना उस वक्त हुई जब वो ससुराल से अपने घर लौट रहे थे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः बोरे में बंद मिले युवक के शव की हुई पहचान, DNA टेस्ट के लिए हाथ पैर भेजा गया पटना
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया शवः स्थानीय लोगों के मुताबिक उपसरपंच पति ललित यादव पर शनिवार की अहले सुबह पहले से घात लगाए अपराधियों ने तीन गोलियां चलाईं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
ससुराल से लौट रहे थे उपसरपंच पतिः घटना के संबंध में हिलसा डीएसपी ने बताया कि उपसरपंच पति ललित यादव कल अपने ससुराल गए हुए थे, जब वह अपने ससुराल से लौट रहे थे इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. फिलहाल अभी इस घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटनास्थल पर चिकसौया थाना और तेल्हाड़ा थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
"उपसरपंच पति ललित यादव कल अपने ससुराल गए हुए थे. जब वह लौट रहे थे, इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उनकी मौत हो गई. अभी इस घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. मामले की जांच चल रही है"- डीएसपी, हिलसा