नालंदा: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों के गठन के लिए कार्रवाई की जा रही है. कोषांगों के गठन को अंतिम रूप देने के लिए आज उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई. पदाधिकारियों/कर्मियों के स्थानांतरण और सेवानिवृत्ति को देखते हुए विभिन्न कोषांगों के लिए पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है.
कोषांग का किया जा रहा गठन
इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में पहली बार एक अलग से कोषांग का भी गठन किया जा रहा है, जो कि कोविड-19 संक्रमण को लेकर एक कोषांग होगा. कार्मिक कोषांग, स्वीप कोषांग, वाहन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, सामग्री कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मतपत्र -सह- वज्रगृह कोषांग, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण कोषांग, मीडिया और एमसीएमसी कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, सुविधा और तकनीकी कोषांग, पोस्टल बैलट पेपर कोषांग, ईवीएम वीवीपैट कोषांग, नामनिर्देशन कोषांग, अर्धसैनिक बल कोषांग, कम्युनिकेशन कोषांग, जन शिकायत समाधान कोषांग, कार्मिक कल्याण कोषांग आदि सहित 24 कोषांग करने का निर्णय लिया गया है.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विभिन्न वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें.