नालंदा(हरनौत): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मां परमेश्वरी देवी का आज पुण्यतिथि है. इसको लेकर वो अपने गृह जिला नालंदा जाने वाले थे. लेकिन सीएम किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उनके बड़े भाई सतीश कुमार ने अपनी माता के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
बता दें कि सीएम के आगमन को लेकर जिले में तैयारी भी की गई थी. जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी. वहीं, स्थानीय सांसद, विधायक और पूर्व एमएलसी सहित दर्जनों कार्यकर्ता कल्याण बिगहा में मौजूद थे.
पुण्यतिथि को लेकर निर्गुण कार्यक्रम का आयोजन
सीएम की माता के पुण्यतिथि को लेकर निर्गुण का कार्यक्रम रखा गया था. वहीं, राम लखन वाटिका को रंग रोगन कर फूल माला से सजाया गया था.