नालंदा: जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के हिलसा नूरसराय मुख्यमार्ग पर डीहा सलेमपुर गांव के पास सोमवार को गिट्टी लदे ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार अस्ता गांव निवासी 35 वर्षीय वीरमणि यादव उर्फ वीरू की मौत हो गयी. मौत की सूचना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण ने मुआवजे की मांग को लेकर थाने का घेराव करते हुए थाना के सामने ही सड़क जाम कर दी.
ये भी पढ़ें- नालंदा: अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत
गुस्साए लोगों ने लगाया जाम
कुछ देर बाद वहां से जाम हटाते हुए हिलसा नूरसराय पथ पर अस्ता खरजमा गांव के पास सड़क जाम कर दी. सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक को खदेड़कर ड्राइवर सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया.
इलाज के दौरान हुई मौत
दरअसल, मृतक धीरू अपने गांव से साइकिल से नूरसराय जा रहा था, तभी डीहा सलेमपुर गांव के पास जैसे ही पहुंचा वैसे ही सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे पीएचसी में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उसे सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया. बिहारशरीफ से डॉक्टर ने पटना पीएमसीएच रेफर किया. जहां रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई.