ETV Bharat / state

Nalanda crime: लूट का विरोध करने पर दादी पोते की गला दबाकर हत्या, छानबीन में जुटी पुलिस

बिहार के गया में लूट के दौरान दादी पोते की हत्या कर दी गई. इस घटना को अपराधियों ने मंगलवार की दोपहर में दिया, लेकिन गांव के लोगों को पता नहीं चल पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 27, 2023, 11:04 PM IST

नालंदाः बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने लूट के दौरान दादी-पोते की गला दबाकर हत्या (Murder In Nalanda) कर दी. घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के करण बीघा गांव में दोपहर की बताई जा रही है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब शाम को गांव के लोग टहलने निकले तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और कोई बाहर नहीं आया. गांव के लोग आवाज देकर अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. बुजुर्ग महिला का शव घर में फंदे से लटका है. पोता फुन्नू कुमार का गला घोटा हुआ है और खाट पर पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Crime: पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, भाई ने बताई वारदात की वजह

पोते के साथ अकेली थी महिलाः स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजन अंजन भाई पटेल को दी, जो मुख्यालय बिहार शरीफ में दवा का होलसेल दुकान खोले हुए हैं. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोगों का कहना है कि इन दोनों की हत्या लूटपाट का विरोध करने के दौरान किया गया है. गांव का ही कोई जानने वाला इस घटना को अंजाम दिया है. घर पर महिला अपने पोते के साथ घटना के वक्त अकेले थी.

गांव के लोगों को नहीं चला पताः दोपहर में गर्मी होने की वजह से सभी लोग अपने घर पर थे, तब किसी को पता नहीं चल पाया. मृतका की बहु मायके गई हुई थी. फिल्हाल घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मृतका की पहचान मीना देवी (62) पति स्व. नंदू प्रसाद के रूप में किया गया है. जबकि बालक फोनू कुमार (6), पिता अंजन भाई पटेल के रूप में किया गया है.

"प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ़्तीश कर रहे हैं. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी सूचित कर दिया गया है. परिवार के लोग लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिल्हाल वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. अभी इस मामले में स्पष्ट तौर पर बताना जल्दबाजी होगी. मामला हत्या का है लेकिन इसको फंदे से लटकाकर अलग रूप दिया गया है." -कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, हिलसा, नालंदा.

नालंदाः बिहार के नालंदा में बेखौफ बदमाशों ने लूट के दौरान दादी-पोते की गला दबाकर हत्या (Murder In Nalanda) कर दी. घटना परवलपुर थाना क्षेत्र के करण बीघा गांव में दोपहर की बताई जा रही है. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब शाम को गांव के लोग टहलने निकले तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है और कोई बाहर नहीं आया. गांव के लोग आवाज देकर अंदर गए तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है. बुजुर्ग महिला का शव घर में फंदे से लटका है. पोता फुन्नू कुमार का गला घोटा हुआ है और खाट पर पड़ा है.

यह भी पढ़ेंः Nalanda Crime: पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या, भाई ने बताई वारदात की वजह

पोते के साथ अकेली थी महिलाः स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजन अंजन भाई पटेल को दी, जो मुख्यालय बिहार शरीफ में दवा का होलसेल दुकान खोले हुए हैं. सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. लोगों का कहना है कि इन दोनों की हत्या लूटपाट का विरोध करने के दौरान किया गया है. गांव का ही कोई जानने वाला इस घटना को अंजाम दिया है. घर पर महिला अपने पोते के साथ घटना के वक्त अकेले थी.

गांव के लोगों को नहीं चला पताः दोपहर में गर्मी होने की वजह से सभी लोग अपने घर पर थे, तब किसी को पता नहीं चल पाया. मृतका की बहु मायके गई हुई थी. फिल्हाल घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मृतका की पहचान मीना देवी (62) पति स्व. नंदू प्रसाद के रूप में किया गया है. जबकि बालक फोनू कुमार (6), पिता अंजन भाई पटेल के रूप में किया गया है.

"प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत होता है. सभी बिंदुओं पर बारीकी से तफ़्तीश कर रहे हैं. डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम को भी सूचित कर दिया गया है. परिवार के लोग लिखित शिकायत पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिल्हाल वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है. अभी इस मामले में स्पष्ट तौर पर बताना जल्दबाजी होगी. मामला हत्या का है लेकिन इसको फंदे से लटकाकर अलग रूप दिया गया है." -कृष्ण मुरारी प्रसाद, डीएसपी, हिलसा, नालंदा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.