ETV Bharat / state

Nalanda Crime News: पूर्व महिला मुखिया का फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस - पूर्व मुखिया ने आत्महत्या की

बिहार के नालंदा में पूर्व मुखिया की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी. घर में फंदे से झूलता उसका शव मिला. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर गांव की है. इस घटना से घरवाले सदमे में हैं. उनका मानना है कि घर में कोई विवाद नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें, पूरी खबर.

Nalanda Crime News
Nalanda Crime News
author img

By

Published : Jun 18, 2023, 10:31 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक पूर्व महिला मुखिया की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता पाया गया. आत्महत्या करने के कारण पता नहीं चल पाया है. महिला एक दिन पहले मायके से आई थी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर की है. रक्सौल पंचायत की पूर्व मुखिया थी. इस बार लगभग 1100 वोटों से चुनाव हार गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda News : नालंदा में दंपति की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा"- संजय कुमार जायसवाल, दीपनगर थानाध्यक्ष

पुलिस ने दरवाजा तोड़ाः घटना के संबंध में मृतका के पति कौशलेंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी निशा देवी (40) शनिवार शाम को मायके से आयी थी. आज सुबह जब घर के लोग नाश्ता के लिए बुलाने गए तो कमरे का दरवाजा बंद था. आवाज देने पर जब नहीं खोली तो गांव के सरपंच को इसकी जानकारी दी गई. उसके बावजूद जब वह दरवाजा नहीं खोली तो स्थानीय दीपनगर थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब दरवाज़ा तोड़कर देखा तो दंग रह गए. पूर्व मुखिया कमरे में फंदे से झूलती नजर आई.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है है. पति ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था न ही किसी से कोई झगड़ा झंझट हुआ है. महिला की मौत संदिग्ध बताई जाती है. मृतका को दो संतान है. वह गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसूआ गांव की रहने वाली थी.

नालंदा: बिहार के नालंदा में एक पूर्व महिला मुखिया की खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. महिला का शव उसके कमरे में फंदे से झूलता पाया गया. आत्महत्या करने के कारण पता नहीं चल पाया है. महिला एक दिन पहले मायके से आई थी. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के मेहनौर की है. रक्सौल पंचायत की पूर्व मुखिया थी. इस बार लगभग 1100 वोटों से चुनाव हार गई थी.

इसे भी पढ़ेंः Nalanda News : नालंदा में दंपति की करंट लगने से मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों में गुस्सा

"शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ की गयी है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा"- संजय कुमार जायसवाल, दीपनगर थानाध्यक्ष

पुलिस ने दरवाजा तोड़ाः घटना के संबंध में मृतका के पति कौशलेंद्र प्रसाद ने बताया कि पत्नी निशा देवी (40) शनिवार शाम को मायके से आयी थी. आज सुबह जब घर के लोग नाश्ता के लिए बुलाने गए तो कमरे का दरवाजा बंद था. आवाज देने पर जब नहीं खोली तो गांव के सरपंच को इसकी जानकारी दी गई. उसके बावजूद जब वह दरवाजा नहीं खोली तो स्थानीय दीपनगर थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जब दरवाज़ा तोड़कर देखा तो दंग रह गए. पूर्व मुखिया कमरे में फंदे से झूलती नजर आई.

पुलिस कर रही जांचः पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे में लिया. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है है. पति ने बताया कि घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं था न ही किसी से कोई झगड़ा झंझट हुआ है. महिला की मौत संदिग्ध बताई जाती है. मृतका को दो संतान है. वह गिरियक थाना क्षेत्र के चोरसूआ गांव की रहने वाली थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.