नालंदा: जिले के सारे थाना क्षेत्र अंतर्गत गिलानी गावं में शुक्रवार की रात बकाया पैसा मांगने पर लोहे की रॉड से पीट-पीट कर एक युवक ने अपने चचेरे भाई को अधमरा कर दिया. इलाज हेतु पटना ले जाते समय शनिवार की देर रात रास्ते में उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 36 वर्षीय दिनेश चौधरी के रूप में की गई है.
मृतक के हैं तीन बच्चे
ग्रामीणों ने बताया की मृत पांच भाईयों में कांझिल था और मृतक के तीन संतान हैं. मृतक का भाई चेन्नई में अपने चचेरे भाई मुरारी चौधरी के साथ ही काम करता था. मुरारी चौधरी लॉकडाउन में घर आने के समय मृतक के भाई मेघनाथ चौधरी से दो हजार रुपये लिए था और घर आने के बाद लौटा देने की बात कही थी.
पटना ले जाते वक्त हुई थी मौत
दिनेश चौधरी की मां शुक्रवार की शाम को दो हजार रुपये मांगने गई तो मुरारी चौधरी से कहासुनी हो गई और दिनेश चौधरी की मां को मारने लगा. सूचना पाकर दिनेश चौधरी वहां अपने मां को बचाने के लिए पहुंचा. इसी दौरान लोहे के रॉड से दिनेश चौधरी प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर वहीं पर गिर गया. परिजनों ने इलाज के लिये बिहार शरीफ के नीजि अस्पताल ले गये, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. पटना ले जाते वक्त रास्ते में शनिवार की रात को उसकी मौत हो गई.
पांच के खिलाफ किया गया है मुकदमा दर्ज
घटना की जानकारी मिलते ही गिलानी पंचायत के मुखिया नंदे पासवान ने परिजनों को ढाढ़स बंधाया और कबीर अंतेष्ठी के तहत तीन हजार दिए. वहीं थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है.