नालंदाः बिहार गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय अब जल्द ही नए रूप में देखने को मिलेगा. सुव्यवस्थित भवन के साथ-साथ गृह रक्षकों के बैरक कार्यालय सहित अन्य सुविधा से लैस किया जा रहा है, जिस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. बिहारशरीफ के पुरानी जेल में बिहार गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय संचालित हो रहा था. जिसका भवन काफी जर्जर हो चुका था. सरकार की ओर से नए भवन के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई, जिस पर भवन निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है.
गृह रक्षा वाहिनी के नए भवन का निर्माण काम शुरू
बिहारशरीफ के पुरानी जेल में गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय संचालित किया जा रहा था. यह भवन काफी पुराना और जर्जर हो चुका था, ऐसे में इसके आधे जमीन पर फायर ब्रिगेड के आवासीय कार्यालय का निर्माण करा दिया गया. वहीं आधे जमीन पर जर्जर अवस्था में ही गृह रक्षा वाहिनी का कार्यालय संचालित हो रहा था. ऐसे में अब गृह रक्षकों के लिए भी नए भवन का निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. पुराने जर्जर भवन को गिराकर नए भवन का निर्माण का काम शुरू कर दिया गया है. बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग की ओर से नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है.
बताया जाता है कि इस भवन के निर्माण पर सरकार की ओर से 9 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है. नए भवन में प्रशासनिक भवन, कमांडेंट आवास, वाच टावर, कर्मियों के लिए बैरक, शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
9 करोड़ की लागत से बनाये जा रहे भवन
इस भवन के निर्माण के शुरू हो जाने से गृह रक्षकों में भी काफी खुशी देखी जा रही है. कहना है कि अब तक वे लोग उपेक्षित महसूस कर रहे थे. लेकिन अब उन लोगों के लिए भी सरकार का ध्यान आकृष्ट हुआ है और नए भवन का निर्माण कराया जा रहा है. नए भवन के बन जाने से गृह रक्षकों के कार्यकलाप पर भी असर पड़ेगा और तन्मयता से लोग काम कर सकेंगे.