नालंदा: महागठबंधन के समर्थित उम्मीदवार अशोक कुमार आजाद को जीत दिलाने के लिए बिहारशरीफ के टाउन हॉल में महागठबंधन की बैठक आयोजित की गई. बैठक मे कांग्रेस, राजद और रालोसपा के कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद व कांग्रेस नेता आजाद गांधी ने शिरकत की.
कार्यकर्ताओं की तारीफ की
बैठक के दौरान आजाद गांधी ने सेना की तुलना महागठबंधन के कार्यकर्ताओं से की. आजाद गांधी ने महागठबंधन के कार्यकर्ताओं को सेना से ज्यादा बहादुर, कर्मठ और तेज बताया. उन्होंने कहा कि नालंदा के पार्टी कार्यकर्ता सेना से ज्यादा मेहनती हैं.
चौकीदार चोर के नारे लगाए
उनके इस बयान पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. विपक्ष का कहना है कि ऐसा बोलकर उन्होंने सेना के शौर्य पर सवालिया निशान खड़ा किया है. इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार समेत सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एक सुर में चौकीदार चोर हैं के नारे भी लगाए.